Invalid slider ID or alias.

मकराना-शिक्षा के बिना जीवन अधूरा : काबरा।

वीरधरा न्यूज़।मकराना@ श्री मोहम्मद शहजाद।

नागौर/मकराना। शहर के निकटवर्ती ग्राम जूसरी में चल रहे झूलोत्सव के दूसरे दिन सुबह प्रभात फेरी निकाली। उसके पश्चात नासिक निवासी सोमेश्वर काबरा द्वारा योग की विभिन्न क्रियाएं सिखाते हुए प्रतिदिन योग के लाभ बताए। राधा माधव मंदिर ट्रस्ट की ओर से महात्मा गांधी बालिका विद्यालय एवं काबरा राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत परीक्षा परिणाम में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को उपहार दिए गए। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सोमेश्वर काबरा ने शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि जिस प्रकार एक चिड़िया अपना घोंसला बनाने के लिए तिनका तिनका उठाकर घोंसला बनाती है उसी प्रकार शिक्षा ग्रहण करते समय हर एक पंक्ति को, हर एक शब्द को समझना पड़ता है। ये हम एक चिड़िया से सिख सकते है। उन्होंने बताया शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। सभी उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने परिवार, गुरुजन, गांव, प्रदेश सहित देश का नाम रोशन करें। इस दौरान सोमेश्वर काबरा द्वारा विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, समाज सेवकों सहित अन्य को श्रीमद भगवद्गीता, निरोगी आहार सहित अन्य पुस्तकों के किट भेंट किए। झूलोत्सव के तहत मंदिर परिसर में श्री राम चरित सुन्दर काण्ड का सामुहिक संगीतमय पाठ किया गया। इस दौरान अध्यक्ष गोपाल काबरा, सोमेश्वर काबरा, ललित कुमार काबरा, कृष्णकांत काबरा, तारा काबरा, श्रीनिवास काबरा, शशिकांत काबरा, रामस्वरूप शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, सन्तोष काबरा, महेश काबरा, पुरणमल नवहाल, अरुण काबरा, महेंद्र काबरा, राधेश्याम काबरा, एडवोकेट नितेश काबरा, सीमा काबरा, मंजू काबरा, लक्ष्मण राम, पृथ्वीसिंह, सचिन, गजाधर सैन सहित कुचामन, किशनगढ़, अहमदाबाद, मुंबई, नासिक, जयपुर के प्रवासी मौजूद थे।

Don`t copy text!