वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तोड़गढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सामरी में सत्र 2021-22 में 12वी के 19 और 10वी के 7 कुल 26 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण प्रतिभाओं का सम्मान समारोह रखा गया।
समारोह में दीपक भट्ट एवं दीपक प्रसाद अल्ट्राटेक सीमेंट, मोहम्मद हारून शेख अल्फाज ग्रामीण गैस वितरक सावा, समाजसेवी भूपेंद्र सिंह खंगारोत, एंजॉय ग्रुप सावा के खलील अहमद शेख एसडीएमसी सदस्य कैलाश पहलवान और सरपंच प्रतिनिधि कूका लाल डांगी उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य अय्यूब खान ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि प्रोत्साहन एवं पारितोषिक से प्रतिभा में निखार आता है यह एक शांत प्रेरणा होती है जो मन की चिंगारी को ज्वाला बना देती है।
26 प्रथम श्रेणी विद्यार्थियों में से कक्षा 12 की छात्रा बेबी बैरागी 80% को अल्फाज गैस की ओर से मोमेंटो, नवनीत मेहता प्राध्यापक की ओर से ₹1100रुपये का नकद लिफाफा प्रदान किया गया।
अध्यापक किशन लाल प्रजापत ने 10 वीं क्लास टॉपर शीला जटिया 79 प्रतिशत को 2100 रूपये, हेमलता डांगी को 1100रुपए और चीनू बैरागी को 750 रूपये और मोमेंटो देकर बहुमान किया।
70 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक वाले 7 छात्रों को पुरस्कार अल्फाज भारत गैस के मो.हारून शेख एवं सभी प्रथम श्रेणी प्राप्त विद्यार्थियों को एंजॉय ग्रुप सावा के खलील अहमद शेख द्वारा प्रदान किए गए।
समाज सेवी भूपेन्द्र सिंह अमराना ने ने 26 छात्रों को ₹5100 रूपये सामूहिक नकद पुरस्कार दिया।
आदित्य सीमेंट के पी.आर.ओ. दीपक भट्ट ने स्कूल में 5 डंपर क्रेशर ज्यूरी 50 फलदार पौधे प्रदान किए।और भविष्य में भी अल्ट्राटेक संस्थान से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में पहलवान कैलाश गुर्जर, खलील अहमद शेख ने विद्यार्थियों को उद्बोधन एवं आशीर्वाद प्रदान किया।
प्रतिभा सम्मान समारोह के उपरांत अतिथियों ने विद्यालय परिसर में हरित राजस्थान के तहत 50 पौधे लगाए एवं स्टाफ सदस्यों ने रक्षा सूत्र बांधकर उनके देखभाल की जिम्मेदारी ली।इको क्लब प्रभारी पदमजा चौहान एवं पुष्पा चौहान ने पौधों की सुरक्षा का दायित्व लिया।
कार्यक्रम का संयुक्त संचालन प्राध्यापक डॉ श्वेता मेहरा एवं वरिष्ठ अध्यापक किशन लाल प्रजापत ने किया। प्रथम सहायक इशाक अहमद ने किया।