वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
डुंगला। दो दिवसीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय की वाक पीठ समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल थे। अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र दशोरा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में एसीबीओ ओम प्रकाश मेनारिया, भाजपा मंगलवाड़ मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीलाल मेनारिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष पुष्कर आहिर, श्री महावीर गोपाल गौशाला अध्यक्ष शोभागमन छाजेड़, रामेश्वर लाल खंडेलवाल, अभिषेक जैन, गणेश लाल टेलर मोरवन थे। इस मौके पर विशेष अतिथि के रुप में सद्भावना फाउंडेशन के ओम प्रकाश अग्रवाल थे। अतिथियों द्वारा सरस्वती के अगरबत्ती की रस्म अदा की। आयोजक़ो द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान साफा ऊपरना द्वारा किया गया। विधायक ओस्तवाल ने शिक्षा जगत को लेकर बात कही। क्षेत्र में उनके द्वारा कराए गए विकास के कार्यों के बारे में जानकारी दी। एसीबीओ ओम प्रकाश मेनारिया ने वाक् पीठ के बारे में जानकारी दी। सद्भावना फाउंडेशन के ओम प्रकाश अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि उनका फाउंडेशन कई प्रकार के मुद्दों पर कार्य करता है जिसने विशेष तौर से चार मुद्दे विशेष रूप से सामने आए हैं इसमें पर्यावरण को विशेष महत्व दिया गया है। उनके द्वारा बताया गया कि पर्यावरण को बचाने के लिए पौधे लगाकर इसकी रक्षा की जा सकती। जिसमें अग्रवाल द्वारा कई उदाहरण देकर उसके महत्व को समझाया गया। उनके द्वारा प्रति व्यक्ति 2 से 5 पौधे लगाने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि यही जीवन में साथ आएगा। वाक् पीठ के दौरान वार्ताकारों ने अपनी अपनी बातें रखी। वही अध्यापक अध्यापिका ने गीतों की प्रस्तुति देकर माहौल को खुशनुमा बनाया। कार्यक्रम अध्यक्ष महेश कुमार भट्ट सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
बलदेव रेगर, कन्हैया लाल, वरदी सिंह मीणा, मांगीलाल मेघवाल, नवीन कुमार सामर, धनराज गायरी, राजेन्द्र सिह सारंगदेवोत उपस्थित थे । इस मौके पर निजी विद्यालय संचालकों के साथ राजकीय विद्यालय प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे । समारोह का संचालन अजित कुमार जारोली के साथ अरुण कुमार दाधिच ने किया।