वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले की बेगू थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के एक प्रकरण में वांछित दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर चित्तौड़गढ़ एनडीपीएस न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि दिनांक 5 जुलाई 2021 को बेगू थाने के खारा की झोपड़िया में नाकाबंदी के दौरान अवैध डोडा चुरा ले जा रही दो कारों की स्कोर्टिंग करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। दोनों कारों में से एक कार नाकाबंदी तोड़कर भागने में सफल रही किंतु पीछे वाली कार तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जाकर टकरा गई। जिसका चालक भी मौका देखकर फरार हो गया। कार की नियमानुसार तलाशी ली गई तो उसमें तीन प्लास्टिक के कट्टों में भरा 52 किलो 400 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जप्त किया। दोनों कारों की स्कोर्टिंग कर रहे मोटरसाइकिल चालक मोहन लाल पिता कुका धाकड़ को गिरफ्तार किया था। इसके संबंध में थाना बेगू पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान के दौरान आरोपी मेलावा धवा थाना झंवर जिला जोधपुर निवासी निर्मल पाल पिता हनुमान राम विश्नोई व बाकियावास थाना कल्याणपुर जिला बाड़मेर निवासी श्रवण पिता तेजा राम विश्नोई एवं अन्य दो आरोपी सुनील व किशन को नामजद किया गया।
निर्मल पाल केंद्रीय कारागृह जोधपुर में व श्रवण विश्नोई उप कारागृह गुलाबपुरा में निरुद्ध होना ज्ञात आया। इस पर निर्मल पाल को दिनांक 30.07.22 को केंद्रीय कारागृह जोधपुर से प्राप्त किया जा कर तथा श्रवण विश्नोई को उप कारागृह गुलाबपुरा से दिनांक 1.08.22 को प्राप्त किया जाकर एनडीपीएस कोर्ट चित्तौड़गढ़ में पेश किया गया। दोनों आरोपियों का 3.08.22 तक पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। दोनों अभियुक्तों से पूछताछ जारी है।