वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चितौड़गढ़। अंचल चितौड़ में अंचल कार्यालय में दो दिवसीय मासिक बैठक सम्पन्न हुई।
अंचल अभियान प्रमुख लक्ष्मण शर्मा ने बताया कि इस बैठक में एक अगस्त को महिला समिति ने सभी कार्यकर्ताओं के रक्षासूत्र बांध कर, मुंह मिठा करवाकर रक्षा बन्धन उत्सव मनाया।
इस अवसर पर अंचल महिला समिति अध्यक्षा प्रेम मानधना, अंचल उपाध्यक्ष गीता देवी खटोड, समिति सचिव कोशल्या आगाल, कोषाध्यक्ष मंजू तोषनिवाल, सदस्य चंदा नामदार, सदस्य शौभा मूदडा, सदस्य चंदा लड्डा, सदस्य कृष्णा कोठारी, सदस्य ललिता मालू आदि ग्राम संगठन महिला समिति उपस्थित रहें। समिति अध्यक्ष ने समाज में एकल अभियान द्वारा शिक्षा, संस्कार, आरोग्य, ग्राम विकास, जैविक खेती, इत्यादि में जन जागरण की भूरी भूरी प्रशंसा की अंचल ग्राम स्वराज प्रमुख प्रहलाद उपाध्याय ने अभ्युदय खेल कुद प्रतियोगिता का सत्र एवं आगामी योजना बनाई, अगस्त माह में संच स्तर पर प्रतियोगिता कराने के सम्बन्ध में योजना बनाई, अंचल प्राथमिक शिक्षक प्रमुख योगेश सुथार ने गीत करवाया, पाठ्यक्रम का सत्र, कनेक्ट एप, आचार्य एप, की जानकारी दी।