वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@ स्नेहा व्यास।
चित्तोड़गढ़।ट्रैक्टर में पट्टियों के खंभे भरकर ले जा रहे हैं ट्रेक्टर को रुकवाकर चालक से नकदी छीनने का मामला सामने आया है। इस संबंध में ट्रैक्टर चालक ने शहर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। इस रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस ने पिता-पुत्र को नामजद करते हुए मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है। वहीं मामले में अनुसंधान पुलिस उप अधीक्षक एसटी एससी सेल की ओर से किया जा रहा है।
चितौड़गढ़ कोतवाली थानाधिकारी मोतीराम सारण ने बताया कि पुलिस थाने पर प्रार्थी भैंसरोडगढ़ थाना क्षेत्र के श्रीपुरा निवासी लालचंद पुत्र नेमीचंद भील ने रिपोर्ट दी कि वह पेशे से चालक होकर कुलदीप वैष्णव का ट्रैक्टर चलता है। उसके साथ में सेकन्ड ड्राईवर अशोक पुत्र रतन मेहर निवासी श्रीपुरा भी साथ चलता है। वह ट्रैक्टर से पट्टियों के खम्भे जो खेतो में बाड लगाने के काम आते वह लेकर सांवलियाजी, शनि महाराज आदि जगह ले जाकर बेचता है। करीब 1 माह में करीब 5 चक्कर लगाता है। रविवार को भी हमेशा की तरह वह ट्रैक्टर में खम्भे भर कर सहयोगी अशोक मेहर तथा साथ में एक अन्य ट्रैक्टर चालक नंदलाल भील व उसका द्वितीय चालक अशोक भील दोनों खम्भे लेकर रवाना हुवे। 30 जुलाई को गुडा भीलवाडा से रवाना होकर रविवार को सुबह करीब 11.30 बजे सेमलपुरा मोड पहुंचे। यहां मोड पर स्थित होटल में से बन्नु गुर्जर का पुत्र निखिल गुर्जर आया, जिसने दोनों ट्रैक्टर रुकवा कर कहा की पापा कह कर गए कि प्रवेश के 300-300 रूपये जमा करा दो। इस पर प्रार्थी ने कहा कि किस बात की एंट्री, रोजाना तुम हमारे को डरा धमका कर गलत तरिके से पैसे वसुलते हो। इस पर बन्नु गुर्जर के पुत्र निखिल ने धमकाया। इसके बाद भी पैसे नहीं दिए तो निखिल गुर्जर ने जबरदस्ती डरा धमका कर प्रार्थी व साथी चालक नंदलाल को जान से मारने की धमकी देकर दोनों से 300-300 रुपए छीन लिये। प्रार्थी ने बताया कि बन्नु गुर्जर आये दिन हमें परेशान करता है। जब भी ट्रैक्टर लेकर आते तो है हर चक्कर पर 300 रूपये के हिसाब से इन्ट्री लेता है। नहीं देने पर मौके पर ही गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देता है।
कोतवाली थानाधिकारी मोतीराम ने बताया कि पुलिस बन्नू गुर्जर और इसके पुत्र निखिल के खिलाफ अपराध धारा 384, 392, 506, 34 भादसं के तहत दर्ज कर लिया। मामले में जांच एसटी एससी सेल के डिप्टी को सौंपी है।