Invalid slider ID or alias.

श्री महावीर गोपाल गौशाला में पंजाब से पहुंची न्यूट्रिमिल  साइलेज की ट्रक गौमाता को अब मिलेगा पौष्टिक आहार।

वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।

डुंगला। श्री महावीर गोपाल गौशाला संस्थान में पंजाब से रविवार को पहुंची न्यूट्री मिल कार्न साइलेज की ट्रक। जानकारी में श्री महावीर गोपाल गौशाला संस्थान के दिनेश अग्रवाल द्वारा बताया की राज्य सरकार के पशुपालन विभाग के निर्देशानुसार गौशाला में गौ माता को न्यूट्रिशन की कमी को पूरा करने के लिए न्यूट्रिशन साइलेज बनाने वाली रजिस्टर्ड संस्थाओं से न्यूट्रिशन साइलेज खरीदने के आदेश के तहत श्री महावीर गोपाल गौशाला में न्यूट्रिमिल साइलेज का एक 30 टन का ट्रक रविवार को पहुंचा।
गौशाला अध्यक्ष शोभागमल छाजेड ने बताया कि न्यूट्रीमील क़ार्न साइलेज से गौ माता को जीवन चक्र चलाने के लिए सभी न्यूट्रिशन की पूर्ति हो पाएगी। जहां एक और गौमाता को न्यूट्रिशन की पूर्ति हो पाएगी वही राज्य सरकार के नियमों की पालना भी हो जाएगी। अध्यक्ष ने बताया कि रविवार को पहुंची गाड़ी मे 75 साइलेज की गिठाने पहुंची जिसकी अनुमानित कीमत ₹3 तीन लाख रुपया है। उक्त गौशाला द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार साइलेज पंजाब से ही मंगवाया गया था। जिसकी कीमत भी लगभग ₹3 लाख रूपये थी। आजकल पशुओं में लंपी स्किन डिजीज नामक बीमारी बहुत तादात में फैल रही है। इस बीमारी से बचाव के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि पशुओं को दिए जाने वाले चारे की गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए पशुओं को पोष्टिक स्वास्थ्य वर्धक उत्तम कोटि का आहाऱ देना चाहिए । जिससे पशुओं मैं होने वाली स्किन डिजीज पर कुछ हद तक रोकथाम हो पाएगी। पशुओं को चारे के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला पूरक भी देना चाहिए। उनके द्वारा बताया गया कि न्यूट्रिशन साइलेज इन पौष्टिकता से भरपूर है।

Don`t copy text!