वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ श्री इलियाज मोहम्मद
विधायक आक्या ने बुधवार को चित्तौड़गढ़ विधानसभा के बस्सी मण्डल के जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान चुनावी सभा को संबोधित किया। आक्या ने कहा कि बिजली दरों में वृद्धि नहीं करने के झूठे आश्वासनों से सत्ता प्राप्त करने वाली कांग्रेस सरकार ने बिजली बिलों के शुल्क में बेतहाशा वृद्धि कर किसानों की कमर तोड़ दी है। पहले से ही कोरोना से जंग लड़ रहे किसानों की आय नहीँ होने के बावजूद वी सी आर के नाम पर उनसे आर्थिक लूट की जा रही है वहीं दूसरी ओर आंदोलन के नाम पर राजनीतिक रोटी सेक रही कांग्रेस को देश के करोड़ों मेहनती किसान कभी माफ नहीं करेंगे। आक्या ने चितौड़गढ़ में हो रहे पंचायती राज चुनाव में भाजपा का परचम लहराने का दावा किया है। विधायक आक्या ने बुधवार को चित्तौड़ विधानसभा के बस्सी मंडल के रामा खेड़ा, राम चौक, मंगोदड़ा, मायरा, अचलपुरा, हासला, डूंगा जी का खेड़ा, लाखा का खेड़ा, पालेर की झोपड़ियां, गोपालपुरा, सादी, अर्जुनपुरा, पालका खेड़ा, बस्सी, जयसिंहपुरा, पालका गांवों में चुनावी सभाओं को सम्बोधित कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। जनसभाओं में आक्या ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का जनाधार मजबूत नीतियों और नेतृत्व के आधार पर दिनोंदिन बढ़ रहा है। कांग्रेस के तमाम तरह के हथकंडे अपनाए जाने के बाद भी भाजपा अच्छा प्रदर्शन करेगी और जिला प्रमुख और प्रधान बनाएगी। विधायक के साथ पूर्व प्रधान प्रवीण सिह ने भी सभा को सम्बोधित किया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.