Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-सरपंच प्रतिनिधी जाट ने किया कावड़ यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत।

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री सुरेश नायक।

 

निम्बाहेड़ा। श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को क्षेत्र के समीपवर्ती क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री सुखानंद जी से निकली कावड़ यात्रा का रानीखेड़ा सरपंच प्रतिनिधि श्यामलाल जाट के नेतृत्व में ग्राम वासियों ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। प्रतिनिधी जाट ने बताया कि मध्यप्रदेश के नीमच जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री सुखानंद जी महादेव से निम्बाहेड़ा उपखंड के रानीखेड़ा ग्राम तक सोमवार को कावड़ यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया। यह यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर रानीखेड़ा चौराहा स्थित मोड़ का बालाजी गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जहां ग्रामवासियों के सहयोग से महन्त हरिओम गिरी जी एवं पुजारी सोमगिरी जी महाराज व यात्रा में उपस्थित श्रद्धालुओं का उपर्णा ओढ़ाकर व गर्म पानी से पैर धुलवा कर पुष्प वर्षा कर महाकाल के जयकारों के साथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। महादेव मंदिर में यात्रा का समापन हुआ और सभी को भोजन प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर उपसरपंच प्रहलाद मेघवाल, कैलाश माली, पवन रैगर, गणपथनाथ, लालाराम लोहार, महेंद्र जाट राधे माली, घनश्याम कुमावत, हरीकिशन माली, पवन गोड, किशन तेली, ओम सेन गणपत गायरी, भाया बैट्री, मोहसिन खान, मोईन खान, सोहन तेली मेंबर आदि अधिक संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Don`t copy text!