शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा पहुंचे चित्तौड़गढ़ उदयपुर में प्रस्तावित शिविर की तैयारियों का लिया जायजा।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ। राजस्थान सरकार द्वारा नवगठित शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष कुमार शर्मा उदयपुर में प्रस्तावित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। उदयपुर से जयपुर वापसी के दौरान मार्ग में सांवलिया जी मंदिर के दर्शन कर प्रदेश के खुशहाली की कामना की इसके बाद शर्मा ने चित्तौड़गढ़ मुख्यालय पहुंचने पर जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल से चित्तौड़गढ़ जिले के विभिन्न ब्लॉकों के द्वारा भेजे जा रहे प्रशिक्षणार्थियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सर्किट हाउस में निदेशक मनीष शर्मा एवं जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने वृक्षारोपण कर अपने कार्यक्रम की शुरुआत की साथ ही राजस्थान सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार- प्रसार एवं आमजन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नैतिक मूल्यों की स्थापना हेतु शिक्षा विभाग व अन्य सरकारी विभागों के साथ शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के साथ सामंजस्य के निर्देश दिए जैसा कि विदित है कि राजस्थान सरकार के महत्वपूर्ण विभागों के जन कल्याणकारी कार्यक्रमों के द्वारा महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति को भी जोड़ा गया है। कार्यक्रम के दौरान शांति अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष कुमार शर्मा,जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर गितेश श्री मालवीय, जयपुर के ग्रामीण जिला संयोजक रूपेंद्र सिंह चंपावत, जिला संयोजक दिलीप नेभनानी,ब्लॉक संयोजक डॉ. गोपाल सालवी, पार्षद टिंकू धामानी,कपासन ब्लॉक संयोजक शंकर लाल प्रजापत, ग्रामीण संयोजक नारायण लाल गुर्जर, समिति सदस्य बिलाल हुसैन लोहार, शांति लाल सालवी एवं कपासन ब्लॉक सह संयोजक अंबालाल शर्मा आदि मौजूद रहे। चित्तौड़गढ़ में अल्प प्रवास के बाद निदेशक मनीष शर्मा जिला दर्शन समिति के सुझाव पर मेवाड़ विश्वविद्यालय, गंगरार पहुंचे जहां पर प्रभात जोशी गांधी म्यूजियम को देखा और विश्वविद्यालय के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नैतिक मूल्यों एवं अहिंसा पर आधारित कार्यक्रमों को देखकर किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की इस दौरान विश्वविद्यालय के गांधी दर्शन विभाग के सहायक प्रोफेसर सुमित कुमार पांडे भी साथ रहे।