वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के प्रयासों से चित्तोड़गढ़ विधानसभा में देवरी से घाघसा 2 किलोमीटर सड़क स्वीकृत होने पर ग्रामवासियों ने मुह मीठा कर आभार जताया। राज्यमंत्री जाड़ावत के प्रयास से विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ रुपये की सड़कें स्वीकृत होने की सौगात मिली है जिसमे देवरी-घाघसा के लिए 1 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे।
स्वीकृति पर मंगलवार को अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के कुम्भानगर स्तिथ निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने माला पहनाकर व मुँह मीठा कराकर आभार व्यक्त किया।
आभार व्यक्त करने में शांति लाल डांगी जमना लाल सेन वार्ड पंच बद्री मेघवाल पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजेश डागी राजू गुर्जर दीपक धर्मराज गुर्जर कालू लाल डांगी रतन ओड रतन डांगी किशन जटिया लोकेश गुर्जर सुरेश शर्मा सहित अन्य कांग्रेस जनों ने आभार जताया। चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का नवीनीकरण होगा। जिससे ग्रामीणों को राहत मिलेगी।