Invalid slider ID or alias.

इस बार आजादी का उत्सव होगा खास स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। कोविड-19 की वजह से पिछले दो स्वाधीनता दिवस समारोह कोविड पाबंदियों के साथ मनाए गए, लेकिन इस बार आजादी का उत्सव चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में कोविड पूर्व की तरह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देश पर सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) गितेश श्री मालवीय ने विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। स्वाधीनता दिवस समारोह के लिए विभागवार जिम्मेदारियां सौंपते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर ने समारोह स्थल की व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मिठाई वितरण, प्रतिभाओं का सम्मान रोशनी व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, ध्वजारोहण, मंच संचालन, जिप्सी की व्यवस्था, परेड कार्यक्रम, व्यायाम प्रदर्शन, पुरस्कार वितरण आदि पर चर्चा की। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के संबंध में भी विभागवार जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह सान्दू, नगर परिषद आयुक्त रविंद्र सिंह यादव सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

हर घर लहराएगा तिरंगा

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर झंडा कार्यक्रम मनाया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिले में हर घर झंडा कार्यक्रम को लेकर नगर परिषद, यूआईटी सहित अन्य विभागों को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि हर घर झंडा कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में 600 झंडे लगाने का लक्ष्य है। इसके साथ ही चित्तोड़गढ़ जिला मुख्यालय व अन्य नगरपालिका क्षेत्रों में भी लक्ष्य आवंटित किए गए हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से नई पीढ़ी में देशभक्ति का संचार होगा। इसके साथ ही हर राजकीय कार्यालय और इमारत में भी हर घर झंडा कार्यक्रम के तहत झंडा लगाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर घर झंडा कार्यक्रम में पूरी गरीमा और सम्मान के साथ झंडा लगाया जाए और 15 अगस्त के बाद ससम्मान झंडा उतारा जाए। उन्होंने आमजन से भी अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम से जुड़कर अपने घरों-दुकानों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा झंडा लगाने की अपील की।

Don`t copy text!