Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-केन्द्रीय नोडल अधिकारी राजेन्द्र रत्नू गुरुवार को करेंगे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जल शक्ति अभियान के केन्द्रीय नोडल अधिकारी राजेन्द्र रत्नू गुरुवार को शहर एवं जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर विकास कार्यां का अवलोकन करेंगे।
राजेन्द्र रत्नू गुरुवार को शहर में नगर परिषद द्वारा बूंदी रोड स्थित सागरकुंड पुरानी बावड़ी के जीर्णोद्वार कार्य, अभिमन्यू पार्क एवं भोईखेड़ा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन करेंगे। इसके पश्चात् वे भदेसर पंचायत समिति में धीरजी का खेड़ा अगोरिया ग्राम में जलग्रहण विकास विभाग द्वारा फलदार वृक्षारोपण तथा धामणीमाता पंचायत कन्नोज में समेकित फलदार वृक्षारोपण का अवलोकन करेंगे एवं कन्नोज पंचायत में एनिकट कम कॉजवे, वृक्षारोपण आदि का अवलोकन करेंगे। इसके पश्चात वे डूंगला में संगेसरा एवं लोठियाना ग्राम पंचायत में जलग्रहण विकास विभाग के कार्यां का अवलोकन करेंगे।

Don`t copy text!