Invalid slider ID or alias.

राजस्थान के किसान हरियाणा में जाकर बाजरा बेचने को मजबूर- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शर्मा

वीरधरा न्यूज़। जयपुर @ श्री राहुल भारद्वाज

जयपुर । भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने राजस्थान के किसानों के बाजरे की खरीद को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री बयान जारी कर कहते हैं कि भाजपा की नीति ‘‘वन नेशन-वन मार्केट’’ की है और इस बात का खुलासा इस बात से होता है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार बाजरे की खरीद नहीं कर रही और बाजरा खरीद नहीं करने से हरियाणा के अंदर आकर राजस्थान के किसान बाजरा बेचने का काम कर रहे हैं।

शर्मा ने कहा कि यह बात बिल्कुल सत्य है कि राजस्थान की सरकार बाजरे की खरीद नहीं कर रही है और अपनी कमियों को छुपाने के लिए इस तरह के वक्तव्य जारी करके किसानों का अहित करने का काम कर रही है। राजस्थान के किसान हरियाणा जाकर बाजरा बेचने को मजबूर हैं।

शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार बाजरे की खरीद कर राजस्थान के किसानों को राहत प्रदान करने का काम करें और दूसरी तरफ इस तरीके के वक्तव्य देकर राजस्थान के किसानों का अहित करने का काम ना करें बल्कि उनका भला करने का काम करें।

Don`t copy text!