Invalid slider ID or alias.

श्रमण संघीय साध्वी वीरकांता जी महाराज साहब आदि ठाणा 4 का मंगल प्रवेश हर्षोल्लास के साथ शान्ति भवन मे सम्पन्न हुआ।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़।श्रमण संघीय आचार्य डॉक्टर शिव मुनि की आज्ञानुवर्तनी संथारा साधिका स्वर्ण कांता की सुशिष्या साध्वी वीरकान्ता आदि ठाणा 4 का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश सेंती स्थित शांति भवन में गुरुवार को सुबह हुआ। इससे पहले शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिहार करते हुए बुधवार को बापुनगर, सैथी पहुंचे। गुरुवार को साध्वी मंडल वीरकान्ता, साध्वी वीना, डा.अर्पिता एवं आर्या का वरिष्ठ श्रावक छीतरमल चंडालिया के निवास से प्रवेश चलसमारोह प्रारंभ हुआ जो सेंती के विभिन्न क्षेत्रों में होते हुए शांति भवन में धर्म सभा में परिवर्तन हो गया।
धर्म सभा में दिवाकर महिला मण्डल की बहनों ने मंगलाचरण की प्रस्तुति दी। अध्यक्षीर उदबोधन लक्ष्मीलाल चंडालिया द्वारा दिया गया। स्वागत उद्बोधन संघ के संरक्षक अभय सिंह संजेती द्वारा दिया गया। धर्म सभा में महावीर मंडल के अध्यक्ष आई एम सेठिया, वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संर्थान के अध्यक्ष हस्तीमल चोरडिया, अंबेश गुरु सेवा समिति अध्यक्ष हस्तीमल चंडालिया वर्धमान, स्थानकवासी जैन नवयुवक मंडल सेती के मंत्री धर्मवीर कोठारी, दिवाकर महिला मंडल सेती की सरोज नाहर, साधुमार्गी श्वेतांबर जैन श्रावक संघ के अशोक नाहर, शांत क्रांत साधुमार्गी जैन श्रावक संघ के नारायण लाल खटोड़, मूर्तिपूजक संघ के रणजीत सिंह नाहर, दिवाकर संगठन समिति के वल्लभ बोहरा, प्रताप नगर कुम्भा नगर जैन संघ के डॉक्टर आर एल मारु, महावीर सेवा समिति गांधीनगर के मनसूख पटवारी, बापु नगर श्वेतांबर स्थानकवासी ओसवाल संघ सोसाइटी के विमल कोठारी, श्री सुधर्म जैन श्रावक संघ के चांदमल बोकडीया, शीतल वेणी संप्रदाय के छोटूलाल सुराणा, मदनलाल भड़कतीया, श्रमण संघ चित्तौडगढ के मंत्री अजीत नाहर एवं नरेंद्र खेरोदिया ने अपने विचार प्रकट किए और मंगल प्रवेश और चातुर्मास की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। इससे पहले दिवाकर महिला मंडल सेंती, दिवाकर महिला परिषद चित्तौड़गढ़ एवं चंदनबाला महिला के मंडल उर्मिला सूराणा ने स्वागत गीतिकाये प्रस्तुत की। धर्मसभा को सम्बोधित करते हुये मधुर व्याख्यानी डॉ. अर्पिता जी म.सा. ने वर्षावास के दौरान त्याग तपस्या जप साधन आराधना और स्वाध्याय का महत्व बताते हुये 12 घण्टे का अखण्ड जाप पूरे चार माह आयम्बिल की लडी एवं वर्षावास के प्रारम्भ पर दिनांक 12, 13 से 14 जुलाई तक सामुहिक तेला तप की प्रेरणा दी और प्रभारियों को अभी से नामाकंन करने का परामर्श दिया। धर्मसभा में नव दीक्षिता आर्या जी की सांसारिक पिता जी वीरचन्द साध्वी सदन पूर्ण के वरिष्ठ पदाधिकारीयों का अभिनन्दन किया गया। वयोवुद्ध उपप्रवर्तनी श्री वीरकान्ता म.सा. ने मांगलिक प्रदान किया। धर्म सभा में स्वेताम्बर स्थानकवासी ओसवाल संघ सोसायटी सेंथी के संरक्षक रघुवीर जैन, अध्यक्ष हिम्मत सिंह अलावत, इन्द्रमल लोढा, विरेन्द्र पगारिया, विजय सिंह सेठ, नरेश भडकत्या आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सेन्थी संघ के वरिष्ठ संरक्षक ऋषभ सुराणा ने किया। दिलीप जैन ने संघ की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। सेंती संघ की विज्ञप्ति के अनुसार नियमित चतुर्मास के प्रवचन बुधवार दिनांक 13 जुलाई 22 से प्रारंभ होंगे।

Don`t copy text!