Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-महिला एवं बाल चिकत्सालय में सोनोग्राफी मशीन के लिए 3 महिला चिकित्सकों को लगाया।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी एवं चिकत्सालय सलाहकार समिति की 18 अप्रेल 2022 की बैठक मे अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने अवगत कराया कि जिला चिकित्सालय में सोनोग्राफी में आ रही समस्या का निदान किया जावे,इस हेतु सदन में ही सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने महिला बाल चिकत्सालय में स्तिथ सोनोग्राफी मशीन पर कार्य संपादित करने के साथ गाइनकॉलजिस्ट से सोनोग्राफी करवाये जाने की प्रकिया अमल में लाने हेतु कहा था।
दिनांक 1 जुलाई 2022 को जारी आदेश चित्तौड़गढ़ मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी एवं समुचित प्राधिकारी (पीसीपीएनडीटी) अंतर्गत पंजीकृत संस्थान है इनके माध्यम से प्रमुख चिकित्साधिकारी सामान्य चित्तौड़गढ़ द्वारा जारी आज दिनांक आदेश में महिला एवं बाल चिकत्सालय चित्तौड़गढ़ में सोनोग्राफी की समस्या की देखते हुए 3 महिला चिकित्सको को महिला एवं बाल चिकित्सालय में स्तिथ सोनोग्राफी मशीन पर अलग-अलग दिवसीय पर कार्य संपादित करने के लिए जारी हुआ।
जिसमे डॉ सुनीता कुमारी बीर एमबीबीएस एसएमएस (ओबेस्ट्रिक एन्ड गायनिक) सोमवार एवं मंगलवार, डॉ दीप्ति चित्रा एमबीबीएस एसएमएस (ओबेस्ट्रिक एन्ड गायनिक) बुधवार एवं गुरुवार डॉ प्रतिभा सनाढ्य एमबीबीएस डी.जी.ओ (ओबेस्ट्रिक एन्ड गायनिक) शुक्रवार एवं शनिवार को महिला एवं बाल चिकत्सालय में स्तिथ सोनोग्राफी मशीन पर कार्य संपादित करेंगे।

Don`t copy text!