Invalid slider ID or alias.

स्कूली खेलों कुश्ती में भी राजस्थान का परचम देश मे लहराएगी प्रदेश की बेटियां

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार
चित्तौड़गढ़ जिले की सत्यनारायण व्यायाम शाला के सह कुश्ती प्रक्षिशक पहलवान कमलेश गुर्जर ने बताया कि स्कूली खेलो में राजस्थान की महिला कुश्ती को छोड़ सभी खेल में राजस्थान की टीम राष्ट्रिय प्रतियोगिता में भाग लेने जाती थी परन्तु इस बार मुख्यमंत्रीजी और प्रदेश के खेल मंत्री चांदना जी के अथक प्रयासों से प्रदेश की महिला कुश्ती को भी स्कूली खेलो में मान्यता प्रदान की जा चुकी है। जिस प्रकार हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश इत्यादि प्रदेशो की बालिकाए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने अपने प्रदेश का नाम रोशन कर रही है अब उसी प्रकार राजस्थान के नाम का परचम भी बालिकाए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फेराएंगी।एक बार पुनः राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के सत्यनारायण व्यायाम शाला की बालिका पहलवानो ओर सभी महिला खिलाड़ियों की तरफ से प्रदेश के खेल मंत्रालय और यशस्वी खेल मंत्री का ह्रदय से आभार व्यक्त किया गया है।

Don`t copy text!