वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा @ डेस्क
भाजपा राज के पूर्व पांच सालों में जितना विकास हुआ शायद ही पहले कभी हुआ होगा, पहले भी विकास में कोई कमी नही रखी और आगे भी विकास की गंगा बहाएंगे बस आप सब एक मत होकर भाजपा को जिताने में लग जाइये, यह बात सामरी में आम सभा को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने कही। विधायक आक्या ने कहा कि आप सभी जान रहे कि 2 साल में कोंग्रेस ने क्या किया है, उन्होंने शुरू से जुटी बाटे झूठे वादे किए, सचिन पायलेट को मुख्यमंत्री बनाने के नाम पर वोट मांगे ओर बदल गए, हालात आपके सामने है कि 2 साल से प्रदेश का विकास ठप पड़ा है, इसलिए विकास के लिए भाजपा को चुने।
प्रवक्ता प्रह्लाद गुर्जर सामरी ने बताया कि इस दौरान पूर्व उपजिला प्रमुख मिठूलाल जाट, पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़, भाजपा नेता पहलवान कैलाश गुर्जर, जिलामंत्री हरिसिंह जाट, मंडल अध्यक्ष रतनलाल डाँगी, मंडल महामंत्री अनिल सुखवाल व नरेश जाट, कुकाराम डाँगी ने भी सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी बिनु मेघवाल ओर माया भील को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.