Invalid slider ID or alias.

शंभूपुरा में चोरों ने कई सुने मकानों को बनाया निशाना, हजारो के समान पर किया हाथ साफ

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा @ डेस्क

शंभूपुरा में चोरियों की वारदातें थमने का नाम नही ले रही है वही बीती रात चोरों ने कई सुने मकानों को निशाना बनाते हुए हजारो के समान पर हाथ साफ कर दिया।
जानकारी में सामने आए की रेलवे कॉलोनी में धीरज सक्सेना के क्वाटर के ताले तोड़कर सारे समान को इधर उधर कर दिया और कई कपड़े व समान चुराकर ले गए हालांकि घर पर कोई नही होने से कितना नुकसान हुआ इसका अंदाजा नही लगाया जा सका।
इधर पास ही मोहित स्कूल के सामने एक मकान के भी ताले तोड़े गए और समान चुराकर ले गए, अमित राजपुरोहि जो कि ट्रांसपोर्ट व्यवसाहि है जिनके कमरे का रात को चोरों ने ताला तोड़कर कपड़े व समान व नगदी चुराकर ले गए उन्होंने बताया कि करीब 10 हजार से अधिक का नुकसान हुआ है। बता दे कि इसी घर मे एक वर्ष पूर्व भी चोरी की वारदात हुई थी और उस समय भी पुलिस ने सामने स्कूल के बाहर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले थे जिसमें आधा दर्जन से अधिक बदमाश देखे गए फिर भी उसका कोई खुलासा नही हो पाया।
इधर सोना राम देवासी ने बताया कि आरके कॉलोनी में उनके मकान में रह रहे जितेश मीणा के कमरे के ताले तोड़े गए, नितेश मीणा के यहाँ नही होने से चोरों ने सुने मकान को निशाना बनाया, हालांकि यहाँ कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन जितेश मीणा के आने पर ही पता चल पाएगा।
ग्रामीणों ने ओर भी अन्य 3-4 जगह इन्ही चोरों के आने और ताले तोड़ने की बात कही।
बता दे कि आये दिन शंभूपुरा में हो रही चोरी की वारदातों से क्षेत्रवासियों दहशत में है वही पुलिस अभी भी खाली हाथ है, पुलिस इस मामले में मौका मुआयना करने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालकर वारदात के खुलासे के प्रयास मे जुट गई है।

एक दिन पूर्व सन्दिग्ध आई लड़की पर संदेह

रविवार को कस्बे में 5 सन्दिग्ध युवतियों का एक ग्रुप घूम रहा था जिसके बाद ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने उन्हें आगे से कस्बे में ना आने के लिए पाबंद कर रवाना किया था, लेकिन जब सुबह कस्बे में जगह जगह चोरिया होने की वारदातो की जानकारी मिली तो अधिकांश ग्रामीण यह कहते मिले की इनके पीछे जरूर उन युवतियों के ग्रुप का हाथ हो सकता है जो दिन में रेकी करते है और लोकेशन भेज देते जिसके बाद चोरियों की वारदातें होती है।

Don`t copy text!