वीरधरा न्यूज़। राजसमंद @ श्री नीलेश कांठेड़
कोरोनाकाल में आज सुबह नींद खुलते ही एक ओर दुःखद सूचना से दिल हिल गया। जानकारी मिली कि कोरोना से राजस्थान में एक ओर विधायक की मौत हो गई है। राजस्थान की पूर्व मंत्री और राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी का निधन हो गया है । वे कोरोना संक्रमित होने के बाद पिछले कई दिनों से मेदांता अस्पताल में भर्ती थी। आज उनकी पार्थिव देह उदयपुर लाएंगे, कोविड प्रोटोकॉल से होगा अंतिम संस्कार। उनकी दिवंगत आत्मा को शत शत नमन। उनकी सहज मुस्कान व सरल जीवनशैली लोगो को आकर्षित करती थी।
कोरोना से राजस्थान में मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ओर सहाड़ा से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी का भी निधन हो चुका है। ये पहला मौका है जब किसी बीमारी के कारण इतने जनप्रतिनिधि हमने खो दिए और विधानसभा उपचुनाव कराने की नोबत आयेगी। अब भी समय है कि कोरोना को कोई भी हल्के में नही ले, वो पद, ताकत किसी से प्रभावित नही होता और शिकंजा कसने पर डॉक्टर भी जीवन बचाने में असहाय हो रहे है। इस हालत के बावजूद हम नही सुधरे तो पता नही भगवान और बुरे दिन दिखायेगा। सभी को सद्बुद्धि आये और निहित स्वार्थ छोड़ कोरोना से मुकाबले के लिए एक हो जाये यही समय की मांग है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
