नगर विकास न्यास के शहरी क्षेत्र में शामिल राजस्व ग्रामों में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में स्वीकृत होंगे मकान
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। शासन सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग जयपुर के निर्देशानुसार नगर विकास न्यास के शहरी क्षैत्र में शामिल राजस्व ग्रामों में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में लाभार्थी को स्वीकृत करने हेतु जिला परिषद को इस कार्य हेतु कार्यकारी एजेन्सी नियुक्त किया गया है।
चित्तौड़गढ़ जिले की चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के 26 राजस्व ग्राम बराडा, लाल जी का खेड़ा ओछडी बीडघास चितौडी एराल सुरजपोल भेरडा बोदियाना डगला का खेड़ा धनेत कला बोजून्दा दौलतपुरा रोलाहेडा ओरडी जालमपुरा मानपुरा नरपत की खेड़ी धनेत खुर्द रिठोला टुकरावा सेमलिया जाफर खेड़ा सेगवा पांडोली माताजी की पिपली मिश्रो एवं गंगरार पंचायत समिति के 4 राजस्व ग्राम पुठोली मुगा का खेड़ा आजोलिया का खेड़ा सालेरा को सम्मिलित किया गया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपर्णा गुप्ता ने जिला परिषद के सभागार में दिनांक 16.06.2022 को इस ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारियों एवं पंचायत समिति के विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर उक्त योजना के समस्त पात्र परिवारों को चयन, सर्वे कराकर पात्रता सूची तैयार करने के दिशा निर्देश दिये। योजना के अन्तर्गत आवेदन सम्बन्धित ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति मे कर सकते है।
योजना की पात्रता में 3 लाख तक की आय सीमा, स्वयं के नाम का भूखण्ड पट्टा के दस्तावेज तथा नियमन योग्य आबादी भूमि मे निवासरत, या प्रक्रियाधीन पटटा, पूर्व में पक्का आवास नहीं हो, भारत सरकार की आवास योजना में लाभ न लिया हो पात्र होंगे।