वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक हुई। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वीसी कक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर पोसवाल ने परिवादियों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियो को त्वरित निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में बालिका छात्रवृत्ति, आवास, बिजली आपूर्ति, सेवानिवृत्ति के परिलाभ दिलाने, रास्ते एवं चारागाह भूमि पर अतिक्रमण, पानी-बिजली एवं सड़कों की मरम्मत सहित अन्य समस्याओं को लेकर लोग पहुंचे।
संवेदनशीलता के साथ सुना समस्याओं को
जिला कलक्टर ने पूरी संवेदनशीलता के साथ आमजन की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान जिले के सभी उपखंड स्तरीय अधिकारी वी सी के माध्यम से जुडे़। लगभग दो घंटे से ज्यादा चली जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने परिवादियों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। सतर्कता समिति की बैठक में शहर की एक कॉलोनी में बिजली की समस्या को लेकर आए परिवादियों की सुनवाई करते हुए जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को कॉलोनी में बिजली की समस्या का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। वहीं, इंदिरा प्रियदर्शिनी छात्रवृति से जुड़े एक प्रकरण पर सुनवाई करते हुए जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग की अधिकारी को मानवीय दृष्टिकोण के साथ यथासंभव सहायता दिलवाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान राज्य सरकार के स्तर पर समाधान होने वाले प्रकरणों को चिह्नित कर प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं विकास अधिकारियों को पंचायत समिति स्तर पर लंबित व नए दर्ज प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के अंतर-विभागीय विषयों पर भी बात की और निर्देश प्रदान किए।
संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों को हो शीघ्र निस्तारण
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) गीतेश श्री मालवीय ने लाइट्स तथा संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी नियमित रूप से संपर्क पोर्टल खोलकर शिकायतों को देखें एवं समयबद्ध तरीके से निस्तारण तथा उपखंड स्तर पर सतर्कता समिति की नियमित रूप से बैठक आयोजित कर आमजन को राहत प्रदान करें। इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपर्णा गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) गितेश श्री मालवीय, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।