Invalid slider ID or alias.

पुलिस लाइन के अनवेषण भवन में बाल श्रम उन्मूलन पर कार्यशाला आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।पुलिस, बाल अधिकारिता, चाइल्ड लाइन के सहयोग से पुलिस लाइन के अनवेषण भवन में बाल श्रम उन्मूलन पर रखी गई कार्यशाला की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक साहना ख़ानम ने की।
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रियंका पालीवाल, पुर्व अध्यक्ष रमेशचंद्र दशोरा, आसरा विकाश संस्थान के संस्थापक भोजराज सिंह, अरूणा राठोर, ललीता आदि ने अपने सुझाव सलाह तथा आवश्यक कार्यवाही एवं अपनी ओर से पुरी सहभागिता निभाना दोहराते हुए तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी, जिले से 28 थानों से थाना प्रभारी आदि की उपस्थिति मे जिले से बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों का किसोर न्याय अधिनियम 2015तथा बंधक श्रम तथा लेंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 विषयक प्रशिक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक साहना ख़ानम तथा चाइल्ड लाइन से भोजराज सिंह, समन्वयक भुपेंद्र सिंह, श्रम विभाग चित्तौड़गढ़ से सहायक प्रशासनिक अधिकारी मदन सालवी औजस्वी आदि ने बाल संरक्षण को सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागों के साथ निष्पक्षता से कार्यवाही करने तथा पुनर्वास के लिए बेहतर कार्य योजना के निर्देश दिये।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक साहना ख़ानम ने सभी थानाधिकारीयो से रेस्क्यु किये गये बाल श्रमिकों की जानकारी कर समीक्षा की तथा पुनर्वास तथा बाल संरक्षण, बाल श्रम अधिनियम की पालना, पोस्को व लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 अंतर्गत दर्ज होने वाले प्रकरणों में पुलिस अधिकारियों द्वारा किये गये अनुसंधान आदि की जानकारी लेते हूऐ बाल श्रम रेस्क्यू एवं रोकथाम पर आवश्यक निर्देश दिए।
बच्चों के साथ होने वाले शोषण, बाल श्रम,अपराधों से संबंधित रिपोर्टिंग अनुसंधान प्रक्रिया, विधिक प्रशिक्षण के साथ साथ पुलिस अधिकारियों ने बालकों से संबंधित मामलों में आने वाली समस्याओं पर पुछे गये प्रश्नों का समाधान भी किया गया। विभिन्न घटनाओं के माध्यम से अपराधों पर क़ानूनी कार्यवाही की जानकारी दी गई।
पुलिस थानों पर बाल हेल्प डेस्क के संचालन तथा गुमसुदा बालकों का विवरण पोर्टल पर अपलोड करने तथा प्रशिक्षण के अनुसार दिये गये निर्देश की थाना स्तर पर कड़ाई से अनुपालना के निर्देश दिए।
चाइल्ड लाइन से भोजराज सिंह तथा समन्वयक भुपेंद्र सिंह ने बाल श्रम रेस्क्यू के घटनाक्रम तथा विवरण प्रस्तुत करते हूऐ प्रभावी कार्यवाही में सभी का समय पर सहयोग पर जानकारी दी।
थाना स्तर पर बाल मेत्री प्रक्रियाओं के निर्देश भी दिये गये।
इस दोरान श्रम विभाग से सहायक प्रशासनिक अधिकारी मदन सालवी औजस्वी ने बताया कि बाल श्रम अधिनियमों की पालना के साथ साथ ग्रामीण स्तर पर जागरूकता लाने हेतु प्रचार प्रसार की अधिक आवश्यकता है, तथा बाल मज़दूरी कराने वाले माता पिता एवं संरक्षकों को भी समझाइस के विशेष कार्यक्रम आयोजित कराते हुए ग़रीब एवं आर्थिक विकाश से वंचित बस्तियों में बाल श्रम रोकथाम हेतु अधिक कारगर प्रचार प्रसार किया जाना बताया।
रतन लाल ए एस आई, वनीन काकरडदा जिला बाल संरक्षण ईकाई, देवी लाल एएसआई भादसोडा, राजेन्द्र सिंह एएसआई महिला थाना, कुंदन सिंह एएसआई मंडफीया, भेरु लाल थाना अकोला, अशोक कुमार एएसआई थाना चंदेरिया, राधेश्याम एएसआई थाना जावदा, भंवर लाल एएसआई बस्सी, अरूणा राठोर सीडब्लुसी, हरिशंकर एएसआई, बलवंतसिंह एएसआई शंभुपुरा,
ललीता हेड कांस्टेबल थाना पारसोली, प्रताप सिंह हेड कांस्टेबल थाना निम्बाहेडा, नाथू लाल जाट रेल्वे, गोपालनाथ एएसआई कोतवाली चित्तौड़गढ़ आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Don`t copy text!