Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़ से उदयपुर जाते समय होड़ा चौराहे के पास कार असंतुलित होकर खेत में पलटी 4 महिला सहित चालक कार के नीचे दबे।

वीरधरा न्यूज़।सुखवाड़ा@ श्री मुकेश धाकड़।


सुखवाड़ा। चित्तौड़ उदयपुर सिक्सलेन पर होड़ा चौराहे के पास शनिवार को एक कार असंतुलित होकर खेत में जाकर पलट गई कार में एक ही परिवार के 4 महिला सहित कार चालक कार के नीचे दब गए समय पर आसपास से ग्रामीण व रोडवेज से गुजर रही सवारियों ने उतर कर कार को पलटी देकर समय पर बाहर निकाल सभी की जान बचाई।
रतन लाल माली ने बताया कि किशन लाल पिता शायर लाल राठौड़ निवासी सहनवा अपने परिवार के साथ लक्ष्मी बाई, कोमल, विष्णु, मुन्नी, चित्तौड़ से उदयपुर जाते समय होड़ा चौराहे के पास सर्विस लाइन पर कार असंतुलित होकर पत्थर के पोल को तोड़ती हुई खेत में जाकर पलट गई कार के नीचे किशन लाल व उसका परिवार दब गया पास में होटल मालिक रणजीत सिंह, शैतान सिंह शंभू गुर्जर आदि ग्रामीण मौके पर दौड़ कर आए, पास से गुजरी रही रोडवेज बस से सवारियों ने उतर कर कार को पलटी मार कर सभी को बाहर निकाला जिसमें किशन लाल राठौड़ व कोमल, घायल हो गए जिन्हें हाईवे की एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भिजवाए गया।
सूचना पर कन्नौज चौकी से रतन लाल माली राकेश व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रतन लाल गाडरी घटनास्थल पर पहुंचे ।

नहीं थम रहे हादसे

भदेसर थाना क्षेत्र में हाजा खेड़ी से पंचदेवला ब्रिज तक एक माह में 15 से अधिक सड़क हादसे हो चुके हैं हर दूसरे दिन सड़क हादसे में लोग घायल हो रहे हैं।

Don`t copy text!