वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड जयपुर द्वारा जिला अल्पसंख्यक कार्यालय के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को स्वयं के व्यवसाय एवं शिक्षा हेतु ऋण उपलब्ध करवाने हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहें है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मंजूर खाँ पठान ने बताया कि कार्यालय से आवेदन प्राप्ति पश्चात वांछित दस्तावेजों के साथ फाईल जमा करवाने की अंतिम तिथि 10 जून से बढ़ा कर 20 जून, 2022 कर दी गई है। माह जून, 2022 के अंतिम सप्ताह में जिला चयन समिति की अध्यक्षता में आवेदकों के चयन हेतु साक्षात्कार प्रस्तावित होने से आवेदकों हेतु फार्म लेने व जमा कराने का यह अंतिम अवसर है। इसके पश्चात आवेदन तिथि में वृद्धि नहीं की जाएगी। इच्छुक आवेदक अपने आधार कार्ड की प्रति लाकर आवेदन प्राप्त कर सकता है। विस्तृत विवरण एवं आवेदन सम्बन्धित अधिक जानकारी हेतु कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।