Invalid slider ID or alias.

जिला कलक्टर ने भाणुजा में प्रगतिशील किसान के प्याज भंडार का किया अवलोकन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। गुरूवार को उपखंड बड़ीसादड़ी के गांव भाणुजा में प्रगतिशील कृषक गोपाल जणवा के यहां जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, उपनिदेशक शिवराज जांगिड़ तथा सहायक निदेशक डॉ. शंकर लाल जाट ने प्याज भंडारण तथा फार्म मशीनीकरण का अवलोकन किया। कृषक ने बताया कि प्याज के भंडारण का नासिक मॉडल तैयार कर 600 बैग प्याज भंडारित कर रखे है, फार्म पर पांच हार्वेस्टर ऑटोमेटिक स्प्रेयर, मोडिफाइड ट्रैक्टर-ट्रॉली पंजाब से बनाकर लाया जो डेढ़ सौ क्विंटल तक भार क्षमता वाली है। कृषक ने बताया कि अपने फार्म पर नाबार्ड के सहयोग से वित्तीय अनुदान प्राप्त किया है।
जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने ग्राम सेवा सहकार समिति के खरीद केन्द्र, धीरजी का खेड़ा का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चना, सरसों, एवं गेहूं की गुणवत्ता को देखा।
इस दौरान सहायक कृषि अधिकारी हरिशंकर व्यास सहित क्षेत्र के अन्य किसान और ग्रामीण उपस्थित थे।

Don`t copy text!