Invalid slider ID or alias.

जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों का समय पर करें निस्तारण-जिला कलक्टर।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिले के सभी उपखंड मुख्यालयों पर गुरुवार को जनसुनवाई हुई। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हुआ। मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने जयपुर से वीसी के माध्यम से उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का जायजा।लिया। कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल बड़ीसादड़ी पंचायत समिति के जनसुनवाई कक्ष में आयोजित उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में पहुंचे। जिला कलक्टर पोसवाल ने ग्रामीणों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने, ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने, नरेगा कार्यों में रोजगार, झूलते तारों को सही करने सहित विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई की और अधिकारियों को समय पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को जो परिवाद मौके पर ही निस्तारण होने वाले हो, उन्हें मौके पर ही निस्तारित कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपर्णा गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर, उपखंड अधिकारी बिंदु बाला राजावत सहित अन्य जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
वहीं, डूंगला पंचायत समिति के जनसुनवाई कक्ष में अतिरिक्त जिला कलक्टर गीतेश श्री मालवीय ने जनसुनवाई कर आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के पश्चात जिला कलक्टर ने बड़ी सादड़ी पंचायत समिति के सरपंचों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्राम विकास अधिकारियों के साथ बैठक भी ली।
इस दौरान जिला कलक्टर ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को सुना और विकास कार्यों के संबंध में सुझाव भी मांगे।

Don`t copy text!