Invalid slider ID or alias.

वेतन बढ़ोतरी को लेकर मजदूर संघ ने सुबह से शाम तक आदित्य सीमेंट शंभूपुरा मेन गेट पर धरना प्रदर्शन किया गया।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। भारतीय सीमेंट मजदूर संघ इकाई आदित्य सीमेंट एवं भारतीय आदित्य सीमेंट पैकिंग प्लांट मजदूर संघ ने संयुक्त रूप से अखिल भारतीय सीमेंट मजदूर महासंघ के आह्वान पर सीमेंट समझौते के वेतनमान में विलंब एवं असंगठित क्षेत्र के ठेका श्रमिकों को समझौते में शामिल करने के संदर्भ में गुरुवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन शंभूपुरा आदित्य सीमेंट के मेन गेट पर किया।
कार्यक्रम में आदित्य सीमेंट के सभी श्रमिक संगठनों ने अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान सीमेंट महासंघ के अध्यक्ष रतन लाल शर्मा ने की।
कार्यक्रम में इकाई महामंत्री कमलेश तिवारी, पैकिंग प्लांट अध्यक्ष शैतान सिंह अमराणा, विजय सिंह, नरेंद्र सिंह नाथावत, जितेंद्र सिंह झाला ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में इकाई अध्यक्ष रामप्रसाद सुखवाल, पैकिंग प्लांट महामंत्री सुरेश गुर्जर, पप्पू मेघवाल, रणजीत सिंह, महेंद्र सिंह, जगन्नाथ धाकड़, कालू लाल सेन, सुरेन्द्र सिंह हाडा, करण सिंह, सोहन लाल शर्मा, कय्यूब खान, प्रेम शंकर पूर्बिया, भेरूलाल तेली, धीरेंद्र सिह, जितेंद्र जाट, गोपाल वैष्णव आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन प्रहलाद सिह ने किया।

Don`t copy text!