वीरधरा न्यूज।कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।
कपासन। रैगर समाज सभा मण्डल आवरी माता जी मण्डल की साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई। सभा के मुख्य अतिथि नाथू लाल तरुंगलिया अध्यक्ष अखिल मेवाड़ रैगर समाज सुधार समिती मातृकुंडिया मण्डल, सभा अध्यक्ष तारा चंद्र बरडा, भैरू लाल तरुंगलिया, नाथू लाल तरुंगलिया सचिव झांतला माता मण्डल, राम लाल जाटोलिया चंगेड़ी, मांगी लाल सकरवाल राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष सहित सैंकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता महानुभाव उपस्थित रहे। सभा में प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह, समाज सुधार, नवीन कार्यकारिणी का गठन, वार्षिक आय व्यय का लेखा जोखा, नवीन विकास कार्य योजना का प्रारूपन तैयार करना के साथ ही विभिन्न विकास की योजनाएं तैयार की गई। शिला लेख तैयार कर नाम प्रस्तावित किए गए।