शहर कांग्रेस कमेटी के संघठननात्मक चुनाव प्रक्रिया हेतु ब्लॉक निर्वाचन अधिकारी ने श्रीनाथ वाटिका मे कार्यकर्ताओं की ली बैठक।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। शनिवार को प्रातः 11:00 बजे सेतु मार्ग स्थित श्रीनाथ वाटिका में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चित्तौड़गढ़ शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के लिए नियुक्त ब्लॉक चुनाव अधिकारी (बीआरओ) दीपक व्यास के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई जिनकी अध्यक्षता निवर्तमान शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मुंदड़ा, विशिष्ट अतिथि में नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेशनाथ योगी, उपसभापति कैलाश पँवार करणसिंह साँखला थे स्वागत उध्बोधन वरिष्ठ नेता जाकिर हुसैन ने किया।
प्रवक्ता महेंद्र शर्मा ने बताया कि शहर ब्लाक कांग्रेस कमेटी संगठन के चुनाव के सम्बंध में आयोजित बैठक में सभी वक्ताओं व कार्यकर्ताओं ने कहा कि शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के पद पर सामुहिक रूप से प्रदेश कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व व अध्यक्ष राजस्थान धरोहर सरंक्षण व प्रोन्नति प्राधिकरण सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत के निर्णय को सर्वसम्मति के रूप में स्वीकार करेंगे।
बीआरओ दीपक व्यास ने कार्यकर्ताओं से अलग से रायसुमारी हेतु कहा जिस पर सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सामुहिक हाथ खड़े कर अपने नेता सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत के प्रति आस्था जताते हुए निर्णय उनके व शीर्ष नेतृत्व पर छोड़ा इसके अतिरिक्त किसी भी कार्यकर्ता ने कोई अलग से चर्चा नही की, आयोजित बैठक में सभापति संदीप शर्मा,वरिष्ठ पार्षद सुमन्त सुवालका,बालमुकुंद मालीवाल, प्रवक्ता महेंद्र शर्मा,राजेश सोनी सहित पदाधिकारियों ने निवर्तमान शहर अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मुंदड़ा का निर्विवाद 10 साल से शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद पर रहते हुए पार्टी की रीति-नीति को घर घर तक पहुचाने एवं सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने के सफलतम दशक पूरा किया जिसके लिए 51 किलो की माला पहनाकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।
संगठनात्मक बैठक में पार्षद दिनेश जायसवाल, रामगोपाल लोहार,विजय चौहान,संदीप सिंह शम्मी,कमल गुर्जर,रणजीत लोठ,गोस मोहम्मद, विजय चोधरी,सुशील जटिया, सुमित मीणा, नरेश धाकड़,आरिफ अली, देवराज साहू,कन्हैयालाल माली,राजू खटीक,कुसुमलता मीणा, गोविंद शर्मा, प्रमोद तंवर,नवरतन जीनगर, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन,गजानन्द शर्मा, नानूराम आमेरिया, विधानसभा अध्यक्ष युवराज श्रीमाली,नितिन वर्मा, शंभूलाल प्रजापत,नासिर खान,जमील अहमद,महेश काकानी,प्रदीप पुरोहित, ओमप्रकाश काबरा,मो. आरिफ,गुलाम रसूल खान,विदेश जीनगर, रफीक खान, दिनेश शर्मा सहित सेकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे एवं बैठक का संचालन जिला प्रवक्ता अहसान पठान ने किया।