सावा में आईटीआई खोलने की प्रशासनिक व वितीय स्वीकृति हुई मंजूर, ग्रामीणों ने राजमंत्री का जताया आभार।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने पिछले दिनों जयपुर प्रवास पर श्रम कौशल व नियोजन एवं उधमिता विभाग में चित्तौड़गढ़ विधानसभा में स्वीकृत सावा आईटीआई के लिए प्रशासनिक व वितीय स्वीकृति हेतु प्रयासरत थे जिस पर विभाग के शासन उपसचिव बृज गुप्ता ने भवन निर्माण हेतु वितीय व प्रसाशनिक स्वीकृति का आदेश जारी कर दिया।
सावा में आईटीआई की स्वीकृति मिलने से स्थानीय युवाओं को तकनीकी शिक्षा में लाभ प्राप्त होगा
अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण सुरेंद्र सिंह जाड़ावत में अथक प्रयासों से इस संबंध में विभाग द्वारा तकनिमा बनाकर बजट स्वीकृति हेतु भिजवा दिया स्वीकृति आदेश आते ही स्थानीय कार्यकर्ताओं व ग्रामवासियों में हर्ष जताते हुए ने यशश्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान धरोहर सरंक्षण व प्रोन्नति प्राधिकरण सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत का आभार व्यक्त किया सरपँच कन्हैया लाल मेघवाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अकरम हुसैन,पूर्व सरपंच मोहनलाल पूर्बिया,अमजद खान, लाला, किशनलाल, लोभचंद टांक अनीस सहित आदि जनप्रतिनिधियों ने आभार व्यक्त किया।