वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। ग्राम पंचायत बिजयपुर में प्रशासन गांव के संग अभियान का फॉलोअप शिविर दिनांक 27 मई शुकवार को आयोजित हुआ।
इस अवसर पर सरपंच श्याम लाल शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर शिविर प्रभारी तहसीलदार विपिन चौधरी, एडीओ महेन्द्र सिंह, पी. ओ. नाना लाल जी उपस्थिति में इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। शिविर में लोगों द्वारा खाद्य सुरक्षा, पेंशन, आवास पट्टे, पालनहार व गर्मी से राहत प्रदान करने व पानी की कमी को दूर करने के लिए मोडिया महादेव बांध की नहर खोलने की मांग रखी गयी। शिविर में नए जॉब कार्ड, जॉब कार्ड का अपडेशन, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र आदि जारी किये। राजस्व संबंधी कार्यों के लिए मौके पर मौजूद पटवारी निर्भयराम धाकड़ ने जमाबंदी की नकल जारी की। नामांतरण खोलने के लोगों से दस्तावेज लिए गए। शिविर में खाद्य सुरक्षा पेंशन पालनहार आवास पट्टे शिक्षा चिकित्सा पंचायत समिति 18 विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने उपस्थित ग्राम वासियों की समस्याओं का निराकरण किया। शिविर में सरपंच श्याम लाल शर्मा, प्रधान देवेन्द्र कंवर, उपसरपंच रघुवीर सिंह, ग्राम विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश उपाध्याय, वार्ड पंच बनवारी माली, राजू पराशर, रानी खटीक, मुकेश खटीक, पंचायत सहायक विपिन शर्मा, प्रकाश सैनी उपस्थित रहे।