Invalid slider ID or alias.

राजनीतिक रंजिश के चलते भाजपा नेता पर 24 घण्टे में दूसरी बार हमला स्कार्पियो गाड़ी के कांच फोड़े।

वीरधरा न्यूज़। प्रतापगढ़ @श्री रमेश रावत
सालमगढ़। पंचायतराज चुनाव होने के बाद अब राजनीति रंजिश के चलते लड़ाई झगड़े का दौर शुरू हो गया है। लोग अब पूरी तरह लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गए है। बस उनको किसी भी तरह लड़ाई करनी है । मउखेड़ा निवासी हाल मुकाम प्रतापगढ निवासी नरसिंह मीणा भाजपा पदाधिकारी को उनके घर पर छोड़ने के लिए मकनपूरा गए थे। नरसिंह मीणा भाजपा पदाधिकारी को उनके घर पर छोड़ कर वापस अपने घर प्रतापगढ आ रहे थे । की रात साढ़े 12 बजे जिला चिकित्सालय के सामने राजकीय जनजाति कन्या छात्रावास के पास पुलिया की ओर से अज्ञात लोगों ने स्कार्पियो पर बड़े बड़े पथर फेके। घटना के समय नरसिंह मीणा स्कार्पियो में अकेले ही थे। पथरो से स्कार्पियो के आगे का कांच फुट गया। और स्कार्पियो के बोनट को भी नुकसान पहुचा है। आपको बताते दे इसी स्कार्पियो पर हमले की यह दूसरी घटना है। वही शनिवार को सुबह 11 बजे दलोट पँचायत समिति के भाट भमरिया गांव में भी कुछ बाइक सवारों ने इसी स्कार्पियो गाड़ी पर हमला किया और साइड के कांच को तोड़ कर फरार हो गए थे। नरसिंह मीणा ने बताया कि बीते 24 घण्टो में ही यह दूसरी घटना है इससे यह साफ पता चल रहा है ।कि राजनीतिक रंजिश के कारण ही ऐसी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। मुझे इन दोनों घटनाओं में बिटीपी के पदाधिकारी का हाथ होने की आशंका है। अगर यह इसी तरह की वारदातें करते रहे है तो क्षेत्र में अशांति फैलने का अंदेशा है। पुलिस प्रशासन को भी इस तरह की घटना को गम्भीरता से लेने की जरूरत है। बिटीपी पार्टी समाज सुधारने के नाम पर समाज को टुकड़ो में बाटने का काम कर रहे है। राजनीतिक और लोकतंत्र के इस पर्व में यह लोग हिंसा फैलाकर क्षेत्र में अशांति का वातावरण पैदा करने के लगे है। समाज के लोगो को इनसे दूर रहने की जरूरत है। जो समाज को टुकड़ो में बांटने का काम कर रहे हो और समाज मे लड़ाई झगड़े करवाने का काम कर रहे हो तो ऐसे लोगो से आगे क्या उम्मीद की जा सकती है।

Don`t copy text!