वीरधरा न्यूज़।मकराना@ श्री मोहम्मद शहजाद।
मकराना। उपखंड कार्यालय के वरिष्ठ सहायक नंद सिंह को सीकर एसीबी टीम द्वारा 30 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ शुक्रवार को उपखंड कार्यालय से गिरफ्तार किया है। सीकर एसीबी टीम द्वारा पुलिस उप अधीक्षक जाकिर अख्तर के नेतृत्व में उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया। पुलिस उप अधीक्षक जाकिर अख्तर ने बताया कि एसीबी सीकर इकाई को तीजपुरा ग्राम के परिवादी द्वारा शिकायत की गई कि उनकी पैतृक कृषि भूमि रिकॉर्ड शुद्धीकरण कराने के मामले में परिवादी के पक्ष में फैसला कराने के एवज में नंंद सिंह वरिष्ठ सहायक कार्यालय उपखंड अधिकारी मकराना द्वारा 90 हजार रूपये की रिश्वत राशि की मांग की गई लेकिन 50 हजार रूपये में उनके समझौता हुआ। जिसको लेकर आरोपी द्वारा परिवादी को परेशान किया जा रहा था। जिस पर एसीबी सीकर इकाई के पुलिस उप अधीक्षक जाकिर अख्तर केे नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया और पुलिस निरीक्षक सुरेश चंद्र एवं उनकी टीम के साथ ट्रेप की कार्रवाई करते हुए नंदसिंह वरिष्ठ सहायक कार्यालय उपखंड अधिकारी मकराना को परिवादी से 30 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी वरिष्ठ सहायक नंंद सिंह द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान ही परिवादी से 20 हजार रूपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिए थे। वही एसीबी टीम द्वारा आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है। एसीबी टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। साथ ही एसीबी द्वारा मामले में अनुसंधान भी शुरू कर दिया गया है।