वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री महेन्द्र धाकड़।
चित्तौड़गढ़। बेगूं क्षेत्र के गांव पाड़ावास में शुक्रवार को भगवान शिव और बालाजी मंदिर में मूर्ति प्रतिष्ठा, कलश स्थापना महोत्सव पर जल यात्रा का जुलूस निकाला गया। बता दें कि मूर्ति प्रतिष्ठा और कलश स्थापना 14 मई को होगी।
गांव पाड़ावास के समस्त ग्रामीणों द्वारा आयोजित मूर्ति प्रतिष्ठा और कलश स्थापना महोत्सव पर 101 कलश यात्रा का जुलूस बैण्ड बाजों के साथ निकला। डीजे के गीतों पर श्रद्धालु नृत्य कर रहे थे। महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाते जल यात्रा में भाग लिया। इस अवसर पर रामायण पाठ और यज्ञ में अग्नि स्थापना की गई।
यज्ञ पूर्णाहुति के साथ होगी मूर्ति प्रतिष्ठा –
गांव पाड़ावास में 14 मई शनिवार को भगवान शिव, बालाजी मंदिर में मूर्ति प्रतिष्ठा और कलश स्थापना यज्ञ पूर्णाहुति के साथ होगा। इस अवसर पर भगवान लक्ष्मीनारायण विवाहोत्सव भी होगा। कार्यक्रम आचार्य गांव डोराई के रहने वाले पंडित छीतर शर्मा की मौजूदगी में होगा।