वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदरणीय राहुल गांधी जी के रेलमार्ग से 13 मई को चितौड़गढ़ होते हुए उदयपुर जाते समय चित्तौड़गढ़ में रेल्वे स्टेशन पर प्रातः 5:00 बजे प्लेटफार्म न. 1 पर राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड चैयरमेन सुरेंद्र सिंह जाड़ावत नेतृत्व में सूत की माला पहनाकर व युवक कांग्रेस के पूर्व लोकसभाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह जाड़ावत ने कांग्रेस का दुपट्टा व प्रतीक चिन्ह विजय स्तंभ भेटकर तथा साँवरिया मंदिर मंडल अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर व ट्रस्ट के सदस्यों ने साँवरिया सेठ की तस्विर व महाप्रसाद भेटकर उपरना पहनाकर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया।
स्वागत अभिनंदन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मुंदड़ा,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रमोद सिसोदिया,पूर्व चैयरमेन रमेशनाथ योगी,जिला कांग्रेस संगठन महामंत्री करणसिंह सांखला,युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष नवीन सिंह तंवर, प्रवक्ता अहसान पठान, महेंद्र शर्मा, पंचायतराज के आजाद पालीवाल, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सावन श्रीमाली, युवा नेता दिनेश सोनी, विक्रम जाट, महावीर सिंह डैलवास,पार्षद सुरेन्द्रनाथ योगी, घोसुण्डा के सरपंच दिनेश भोई, पूर्व सरपंच नीरज शर्मा, रणजीत लोठ,गोविंद शर्मा, प्रमोद सिंह तंवर,नवरतन जीनगर,सुनील जाट सहित एनएसयूआई के विष्णु मेघवाल के साथ कही कार्यकर्ता उपस्थित थे, पूर्व में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के समस्त शहर व ग्रामीण कांग्रेस कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने भव्य तैयारियां पूरी कर रखी थी किन्तु अचानक सुरक्षा कारणों से इजाजत नही मिलने से संक्षिप्त कार्यक्रम रखा गया था।