Invalid slider ID or alias.

शंभूपुरा में आचार्य श्री के प्रवेश पर भव्य कलश यात्रा निकाल किया अभिनन्दन, प्रतिष्ठा महोत्सव प्रारम्भ।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।जिले के शंभूपुरा नगर में नवनिर्मित जैन मंदिर श्री आदिनाथ, शांतिनाथ व महावीर स्वामी प्रभु का भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार से हुआ एवं प्रतिष्ठा 15 मई को होगी।
श्री आदिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर ट्रस्ट शंभूपुरा के अध्यक्ष हस्तीमल सिसोदिया ने बताया कि प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत गुरुवार 12 मई को गुरुवर निपुर्णरत्न सूरीश्वर जी महाराज आदि ठाना का नगर प्रवेश हुआ जिसमें समाज की महिलाओं ने कलश धारण कर मुनिवर का स्वागत किया एवं नगर में गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई, जिसमे बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाएं शामिल हुए। जिसके बाद परमात्मा गभारा प्रवेश हुआ।

कल स्थापना कार्यक्रम

5 दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत आज शुक्रवार 13 मई को कुंभ स्थापना एवं अखंड ज्योत स्थापना होगी एवं साथ ही 14 मई को परमात्मा के 18 अभिषेक व दोपहर में नगर में भव्य वरघोड़ा निकाला जाएगा, वरघोड़ा हाथी घोड़े सहित ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से निकाला जाएगा।

15 को भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव

इस भव्य महोत्सव के अंतिम दिन 15 मई रविवार को भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव होगा जिसमें ना सिर्फ जिला या प्रदेश बल्कि देशभर से बड़ी संख्या में समाजजन शामिल होंगे।
प्रतिदिन रोज शाम को भक्ति संध्या एवं छोटे बच्चों के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है एवं रोज सुबह विशेष पूजा अर्चना की जा रही है।
समस्त कार्यक्रम में प्रतिदिन बाहर से आने वाले सभी मेहमानों के लिए ठहरने एव नवकारसी व स्वामीवात्सल की व्यवस्था रखी गई है।
समस्त आयोजन श्री आदिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर ट्रस्ट व समस्त जैन श्वेतांबर संघ शंभूपुरा की ओर से किया जा रहा है।

Don`t copy text!