चित्तौड़ विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई परियोजनाओं के जीर्णोद्धार हेतु बजट आवंटन किये जाने राज्यमंत्री जाड़ावत का ग्रामीणों ने किया स्वागत।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़।डेस्क।
चित्तौड़गढ़।अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय को चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई परियोजनाओं के जीर्णोद्धार हेतु बजट आवंटन किये जाने हेतु दिए गए प्रस्ताव हुए स्वीकृत जिसके लिए कार्यकर्ताओं में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया।
अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने जयपुर प्रवास पर जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत मालवीय से मुलाकात कर सिंचाई परियोजनाओं के जीर्णोद्धार हेतु प्रस्ताव दिए थे जिसके स्वीकृति आदेश जारी हो गये है।
चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के छोटे छोटे बांध जो क्षेत्रवासियों की जीवन रेखा बने हुए उनकी स्तिथि अत्यंत जीर्णशीर्ण हो चुके है एवं जल व्यर्थ हो रहा है जल संरक्षण नही होने से सिंचाई में किसानों को कठिनाइयां हो रही है इसलिए मुख्य रूप से चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के मोडिया महादेव लघु सिंचाई परियोजना की नहर का पुनरुद्धार हेतु 423 लाख रुपये, सादी लघु सिचाई परियोजना की नहर का पुनरुद्धार हेतु 400 लाख रुपये, सांखलखेडा बांध एवं पिकअप वियर के लिए 242 लाख रुपये तथा गुणैर बांध एवं नहर का पुनरुद्धार हेतु 71.41 लाख रुपये की प्रशासनिक एव वितीय स्वीकृति जारी करने हेतु प्रस्ताव दिए इस सम्बंध में विभाग द्वारा तकनिमा बनाकर बजट स्वीकृति हेतु भिजवाया जा चुका था जिसके लिए स्वीकृति जारी हो चुकी है, स्वीकृति प्रदान होने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत, जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय का आभार जताते हुए अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत का आज क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने माला पहनाकर स्वागत व अभिन्दन किया।
इस दौरान इकाई अध्यक्ष शम्भू जाट, सरपंच गोमा बाई जटिया, आजाद जाट,फूलचंद जाट, कमलेश जाट,रीता जाट, अमरपुरा सरपँच देवकन्या धाकड़, मुकेश धाकड़, फूलचंद धाकड़, भोलीराम धाकड़,सोहनलाल शर्मा, दीपक शर्मा, रामचंद्र मीणा, चुन्नीलाल गुर्जर आदि कार्यकर्ता स्वागत में शामिल रहे।