Invalid slider ID or alias.

मुकेश सखवाया की हत्या की आशंका पर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री अनिल सुखवाल।
चित्तौड़गढ़। निकटवर्ती ग्राम औछड़ी के स्टेशन के पास रेलवे लाइन ट्रैक पर मुकेश सखवाया नाम के एक युवक का शव मिलने के बाद मामले में मुकेश की हत्या होने की आशंका जताते हुए समाज जनों ने जांच कर ठोस कार्रवाई की मांग की है। सेन समाज के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय नाई महासभा के बैनर तले जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन को ज्ञापन सौंप कर ठोस कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन के दौरान राष्ट्रीय नाई महासभा के बैनर तले सेन समाज के 100 से अधिक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
राष्ट्रीय नाई महासभा संगठन ने जिलाध्यक्ष संतोष सेन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन से निवेदन किया है कि मुकेश सखवाया पिता भेरूलाल सेन (सखवाया) 2 मई को प्रातः 9 बजकर 30 मिनट पर घर से निकला था जो कि मोबाईल घर पर ही चार्ज में लगा कर गया था। इसके बाद घर नहीं आया।

जब थाना चौकी सावा से शव शिनाख्ती को लेकर वाट्सअप पर प्रचार किया गया जिसमें शव एवं उसका फोटो प्रसारित किया गया, जिसकी सूचना गांव में 5 मई की मध्य रात्री को पहुंची।

सावा ग्राम पंचायत के उपसरपंच शम्भूलाल तेली व ठेकेदार रामचन्द्र गाडरी द्वारा चौकी पहुंच कर शव मुकेश सखवाया का होने की पुष्टि की तथा उन्होंने इसकी सूचना रतनलाल टांक को दी। बुधवार को प्रातः 6 बजे सदर थाना एएसआई सुरेन्द्र सिंह के साथ भेरूलाल सेन एवं गांव के मौतबिरान शव शिनाख्ती की कार्यवाही में राजकीय चिकित्सालय मोर्चरी में पहुंचे तथा मृतक के पिता एवं गांव के नागरिकों ने इसकी पुष्टी की।

राष्ट्रीय नाई महासभा संगठन ने ज्ञापन सौंपकर जिला पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि मुकेश सखवाया की हत्या की आशंका होने से इसकी मेडिकल रिपोर्ट स्पष्ट रूप से दी जावे तथा हत्या की आशंका के चलते इसकी पुख्ता जाँच कराई जावे। हत्या के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाकर मृतक परिवार को राहत दिलाई जाये।
ज्ञापन सौंपते समय राष्ट्रीय नाई महासभा के बैनर तले महासभा के जिला अध्यक्ष संतोष सेन, राष्ट्रीय महासचिव गोपाल नीलमणि, राष्ट्रीय सचिव महावीर प्रसाद सेन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश पायलट के साथ बनवारी लाल तंवर, सेन समाज जिला अध्यक्ष बालूराम सेन, श्रीधर सेन राशमी, शंकरलाल टांक सावा, रतनलाल टांक सावा, प्यार चंद सेन भादसोड़ा, शंकर लाल सेन होटल ढोला मारू, गोवर्धन लाल सेन दुर्ग, रमेश चंद्र दुर्ग, शिवलाल पीपल वास, नंदकिशोर सखवाया, एडवोकेट अनिल सेन, अशोक चौहान निम्बाहेड़ा, सुरेश कुमार सेन, विनोद कुमार सेन जीरन, हजारीलाल सेन निंबाहेड़ा, ओमप्रकाश सेन डोरिया, सत्यनारायण सेन सावा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Don`t copy text!