Invalid slider ID or alias.

किसानों को सौर ऊर्जा पंप संयंत्र लगाने पर मिलेगा अब 45 हजार का अतिरिक्त अनुदान।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। बिजली के संकट को मध्यनजर रखते हुए सरकार किसानों को सौर ऊर्जा पंप संयत्र का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। सभी श्रेणी के किसानों को सौर ऊर्जा पंप संयंत्र स्थापित करने के लिए 60 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है।

सहायक निदेशक उद्यान डॉ. शंकर सिंह राठौड ने बताया कि पीएम कुसुम योजना में समस्त श्रेणी के कृषकों को उद्यान विभाग द्वारा 60 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है लेकिन वित्तीय वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालना में अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति के किसानों को अब 45 हजार रुपए का अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा। अतः इस योजना का लाभ लेने के लिए कृषक राज किसान पोर्टल के माध्यम से अपना आवेदन करे। जिन कृषकों ने पूर्व में ई-मित्र पर आवेदन किए थे तथा उनकी प्रशासनिक स्वीकृति जारी नहीं हुई है, उनको भी राज किसान पोर्टल पर पुनः आवेदन करना होगा। ऐसे कृषकों से पूर्व में किए आवेदन का टोकन नम्बर व सूचना राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन करते समय दर्ज करानी होगी, नए आवेदन करने वाले कृषकों की वरीयता पूर्व में ई-मित्र पर आवेदन कर चुके लंबित आवेदनों के बाद मानी जाएगी।

Don`t copy text!