राज्यमंत्री एव चित्तोड़ के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत 16 मई तक रहेंगे चिंतन शिविर उदयपुर में।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री अनिल सुखवाल।
चित्तौड़गढ़।राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं पदोन्नति प्राधिकरण बोर्ड के चेयरमैन सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की ड्यूटी 16 मई तक उदयपुर में आयोजित होने वाले कांग्रेस के चिंतन शिविर में लगाई गई है।
कांग्रेस के जिला प्रवक्ता राजेश सोनी ने बताया कि आज उदयपुर पहुंच कर राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन, गुजरात कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा से मुलाकात की साथ ही उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को चित्तौड़गढ़ जिलें के बड़ीसादड़ी और कपासन पंचायत समिति उपचुनाव में कांग्रेस को मिली शानदार जीत की बधाई दी और कहा कि जनता ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सुशासन व जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं पर मोहर लगाकर कांग्रेसी प्रत्याशियों को विजय बनाया है।
राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत अब 16 मई तक उदयपुर में ही रहेंगे ।
बता दे कि उदयपुर में कांग्रेस चिंतन शिविर का आयोजन आलीशान होटल में एयर कंडीशनर कमरों की व्यवस्था के साथ वीआईपी व्यवस्था कराई जा रही है जिसकी देखरेख के लिए चित्तौड़गढ़ जिले के पूर्व विधायक एवं वर्तमान में राजस्थान सरकार द्वारा मनोनीत किए गए राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत जोकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी माने जाते हैं की ड्यूटी व्यवस्थाओं की देखरेख में नियुक्त की गई है जिस पर सुरेंद्र सिंह जाड़ावत 16 मई तक उदयपुर में ही रूककर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।