Invalid slider ID or alias.

ओछ्ड़ी एवं गणेशपुरा में 33 के.वी. ग्रिड की मंजूरी हेतु राज्यमंत्री जाड़ावत जयपुर में सीएमडी से मिले।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने जयपुर प्रवास पर विधुत भवन में विधुत सीएमडी भास्कर सांवत से मुलाकात की।

अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने जयपुर प्रवास पर सीएमडी भास्कर सांवत से मुलाकात कर चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में ओछ्ड़ी एवं गणेशपुरा में 33 के.वी. ग्रिड की मंजूरी हेतु स्वीकृति हेतु प्रस्ताव दिए।

उन्होंने ने बताया कि चित्तौड़गढ़ में गणेशपुरा में 33 के.वी. ग्रिड लगने से चित्तौड़गढ़ शहर वासियों को विधुत में आ रही कम वोल्टेज की समस्याओं से निजात मिलेगी।

अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण सुरेंद्र सिंह जाड़ावत इस समस्या के निदान हेतु दोनो ग्रिड हेतु लंबे समय से उर्जा मंत्रालय विभाग में स्वीकृति हेतु प्रयासरत थे इस संबंध में विभाग द्वारा तकनिमा बनाकर बजट स्वीकृति हेतु भिजवाया दिया है जिसकी जल्द स्वीकृति प्रदान होने से चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के समस्त वाशिंदों को विधुत समस्या से निजात मिलेगी।

Don`t copy text!