Invalid slider ID or alias.

पालछा गांव के पास अवैध शराब बनाने के कारखाने का भण्डाफोड़, भारी मात्रा में अवैध शराब व उपकरण बरामद कर एक को किया गिरफ्तार

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @ डेस्क

जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार तथा पूलिस उप अधीक्षक वृत गंगरार के निर्देशन में मन आरपीएस राजेश कसाना प्रोबे. पुलिस थाना कोतवाली चित्तौडगढ व अनिल सहारण आरपीएस प्रोब. पुलिस थाना सदर चित्तौडगढ मय जाप्ता वाहन के अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु चित्तौडगढ से रवाना होकर थाना सर्कल विजयपुर में पहुँचने पर जरिये मुखबीर से सुचना मिली कि सेमलिया से आगे पालछा गाव के रास्ते पर शान्तिलाल पिता नन्दलाल धाकड निवासी पालछा का खेत कुंआ होकर कमरा बना हआ है। जहा पर शान्तिलाल पिता नन्दलाल धाकड निवासी पालछा पर बने कमरे में शान्तिलाल पिता नन्दलाल धाकड निवासी पालछा व मुकेश पिता कालुराम धाकड निवासी अमरपूरा थाना बिजयपुर तथा बालकिशन उर्फ मिठुलाल पिता गोपाल लाल धाकड निवासी अमरपुरा ने भारी मात्रा में नकली अग्रेजी शराब का कारोबार चला रखा है।
उक्त सुचना पर मन आरपीएस राजेश कसाना प्रोबे. पुलिस थाना कोतवाली चित्तौडगढ व अनिल सहारण आरपीएस प्रोब. पुलिस थाना सदर चित्तौडगढ मय जाप्ता वाहन के शान्तिलाल के खेत पर बने मकान पर पहुँचे व मकान को चैक किया तो मकान में शान्तिलाल पिता नन्दलाल धाकड निवासी पालछा मिला। जिसके मकान को चैक किया तो अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी नकली शराब 2214 पब्वे मेकडॉल नं.1, 96 बोतल रॉयल स्टेज, 8 बोतल ब्लेण्डर प्राईंड, 250 पव्वे आईबी एवं 25 लीटर स्प्रीट शराब व कुल 752 बोतल शराब तथा 450 लीटर स्प्रीट, 40 लीटर माल्ट स्प्रीट, 6 लीटर ऐसेन्स ब्लेण्डर प्राईड शराब बनाने की, बलेण्डर प्राईड के 1090 लेबल स्टीकर, आईबी के 2055 लेबल स्टीकर, मेकडाल नं 1. के 4420 लेबल स्टीकर, रॉयल स्टेज के 32 लेबल स्टीकर, अलग अलग ब्राण्ड की खाली 563 बोतले, अलग अलग ब्राण्ड की खाली 6914 पव्वे, अलग अलग ब्राण्ड के 1078 बोतलो के कवर, ब्लेण्डर प्राईड के 39 खाली कार्टुन, बोतलो व पव्वो, अद्दो पर लगने वाले 11480 ढक्कन एवं शराब बनाने के लिये काम में लिये जाने वाले उपकरण प्लास्टिक की टंकी, जरिकेन, पाईप, कांच के जार, प्लास्टिक के डम, एवं परिवहन में काम ली जा रही मारूति वेन कार को जब्त की गई। उक्त शराब का कारोबार करने वाले शान्तिलाल धाकड निवासी पालछा को मोके से गिरफतार किया गया। मौके से मुकेश पिता कालुराम धाकड निवासी अमरपुरा थाना बिजयपूर व बालकिशन उर्फ मिटुलाल पिता गोपाल लाल धाकङ निवासी अमरपुरा भागने में सफल हुवे। जिनकी तलाश जारी है। उक्त मामले का अनुसंधान मन थानाधिकारी बिजयपुर दीपक कुमार पु.नि. द्वारा किया जा रहा है। एवं गिरफतारशुदा मूल्जिम से शराब बनाने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

Don`t copy text!