Invalid slider ID or alias.

ओछ्ड़ी टोल नाके पर फास्टेग स्कैन नहीं होने पर कार सवार ने किया हवाई फायर।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़-निंबाहेड़ा फोरलेन पर स्थित ओछ्ड़ी टोल नाके पर फास्टेक के स्केन नहीं होने पर गुस्साए कार सवार ने शनिवार देर रात्रि को हवाई फायर कर दिया, इससे पहले उसकी टोल नाके के कर्मचारियों से बहस भी हुई इस घटना की जानकारी होते ही मौके पर सदर थाना पुलिस पहुंची हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही कार सवार मौके से जा चुका था, इस मामले में टोल मैनेजर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
सदर थाने के एसआई सुरेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि ओछ्ड़ी टोल नाके पर शनिवार रात्रि में हवाई फायर हुआ एक व्यक्ति को चित्तौड़गढ़ से निंबाहैड़ा की ओर जाना था, व्यक्ति की कार पर फास्टेग लगा हुआ था लेकिन वह स्केन नहीं हुआ, कर्मचारियों ने काफी कोशिश की लेकिन उसमें काफी देर हो गई, इस बात को लेकर टोल कर्मचारियों से उलझ गया, बहस बढ़ी तो कार सवार ने टोल कर्मचारियों को धमकाते हुए हवाई फायर कर दिया इससे टोलकर्मी अचानक से सकते में आ गए बाद में कार सवार टोल नाके से रवाना हो गया।
सवाई माधोपुर निवासी हाल चित्तौड़ निवासी टोल प्रबंधक भरत लाल पुत्र नारायण लाल गुर्जर ने इसकी सूचना सदर थाने में दी। सूचना पर एसआई सुरेंद्र सिंह मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली देर रात मामला दर्ज किया गया जिसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे के फूटेज जुटाने में लगी है जिसके आधार पर कार सवार की पहचान हो सके।

Don`t copy text!