वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।विरासत ओर विकास संस्थान के सचिव अरविंद भट्ट ने बताया कि चित्तौड़ के इतिहास कला साहित्य व कई रोमांचक जानकारियों के प्रति आमजन में जिज्ञासा पैदा करने के लिए विद्वान इतिहासविदो द्वारा प्रश्न पत्र को तैयार किया गया है, प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए शिक्षाविद सुरेश चंद्र शर्मा, एलएल शर्मा के मार्गदर्शन में एक कमेटी बनायी गई जिसमें दिलीप जैन, सोरभ माहेश्वरी, दीपक आगाल आगाल, डां संजय गिल, सुनील उपाध्याय आदि है।
प्रतियोगिता के लिए श्री केसरिया जी जैन गुरूकुल ओर मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज गांधीनगर को परीक्षा केंद्र बनाया गया, जहां कल 8 मई रविवार को प्रतियोगिता प्रारंभ होने के पुर्व भी रजिस्ट्रेशन होगे, प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के जिज्ञासु प्रतिभागी भाग ले सकते हे। वेकल्पिक प्रशन पत्र में 50 प्रशन पुछे जायेंगे जो निर्धारित समय एक घंटा में करने होंगे।
प्रतियोगिता संयोजक पवन पटवारी ने बताया कि चितौड़ जानो प्रतियोगिता 2022 में प्रथम आने वालों को 2100 रुपये का नगद पुरस्कार। द्वितीय को 1100 रुपये का नगद पुरस्कार तथा सर्वश्रेष्ठ 8 को 500 रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। साथ ही सभी प्रतिभागियों को एक निश्चित उपहार और प्रशस्ति पत्र एक भव्य समारोह में प्रदान किया जायेगा।