वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राजस्व मंत्री रामलाल जाट 5 मई को प्रातः 11 बजे जिला परिषद् के ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ राजस्व विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक लेंगे।
कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि बैठक में राजस्व न्यायालयों, संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों, जिले से संबंधित बजट घोषणाओं की प्रगति, कॉलोनियों के नियमन की कार्य योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की राजस्व मंत्री रामलाल जाट समीक्षा करेंगे। बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को अद्यतन प्रगति रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री प्रातः 9 बजे उदयपुर से प्रस्थान कर 11 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचेंगे। राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक के बाद शाम 4.30 बजे भीलवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे।