Invalid slider ID or alias.

सोनियाना-शनि अमावस्या के अवसर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।

 

वीरधरा न्यूज। सोनियाना@ श्री कालु सेन।

सोनियाना।श्रद्वा के आगे बेबस नजर आई प्रचंड गर्मी, सूर्य पुत्र शनिदेव के वार्षिक मेले में उमडे 70 हजार से ज्यादा दर्षनार्थी। तेल काला अन्न, धातु व वस्त्र दान के शनिदेव को प्रसन्न करने के किये जतन। 10 टन सें ज्यादा चढाया भक्तो ने शनिदेव को तेल।
श्री शनि धाम के वार्षिक मेले के दूसरे दिन शनिवार को शनिवार और अमावस्या का योग था।इस कारण श्रद्धालु इस अवसर पर बड़ी संख्या में पंहुचें।तीर्थ स्थल पर सुबह से ही मंदिर में दर्शनार्थियों की लंबी लंबी लाइनें लग गई। यह क्रम देर शाम तक जारी रहा। गर्मी और लू के थपेड़ों के बावजूद दिनभर दर्शनर्थियों के आने का दौर जारी रहा। इस अवसर पर तीर्थ स्थल पर बस स्टैंड से मंदिर तक छाया और पानी की माकूल व्यवस्था रही। तीर्थ स्थल पर रातीजगा और प्रसादियों की भी भरमार रही।
कमेटी के अध्यक्ष छगनलाल गुर्जर और सचिव कालू सिंह ने बताया की शनि अमावस्था के अवसर पर लगभग 70 हजार दर्शनार्थी दर्शन करने पहुंचे।श्रद्धालुओं ने दिनभर में लगभग 10 टन तेल श्री शनिदेव को चढ़ाया। व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का अच्छा योगदान रहा।

मेवाड़ के प्रसिद्ध शनिधाम श्री शनि महाराज आली के मेले में रात्रि आयोजित विशाल भजन संध्या में भजनों की प्रतुतियो पर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। भोर तक जमे रहे।भजन मारा हाथा में हरियो रूमाल चांला शनिजी रा मेळा में पर जमकर नाचे श्रोता।
श्री शनि महाराज आली के तीन दिवसीय वार्षिक मेले में शुक्रवार रात को रंगमंच पर भजन संध्या आयोजित हुई। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायिका सोनम गुजरी ने माने जानो शनिधाम सहित कानुडा थाने हाथा में राखुली, नारायण सरवरीय पाल झूले आदि भजनों की रंगा रंग प्रतुतियां देकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। भजन गायक नरेश प्रजापत ने गणेश वंदना “ओ जी म्हारा विघ्न हरो महाराज गजानंद गोरी के नंदा“ से भजनों की शुरुआत की।
गायक प्रजापति ने श्री शनिदेव को समर्पित भजन सूर्य पुत्र शनिदेव कहलावे भक्ता रो कष्ट मिटावे पर श्रोता झूम उठे। प्रजापति ने श्री सांवलिया जी ,श्री बालाजी ,गुरु महिमा पर भजन प्रतुत किए।युवा भजन गायक हर्षित लोहार ने चालो रे शनिदेव रा मेला मा आदि भजन प्रतुत किए। कलाकार प्रिया मुकेश छल्ला आदि ने भजनों पर आकर्षक नृत्य प्रतुत किए।
कार्यक्रम के अतिथि कपासन थानाधिकारी फुलचंद टेलर, भूपालसागर थानाधिकारी भगवतीलाल, एसआई सीताराम, ओम प्रकाश आदि थे। अतिथियों ने श्री शनिदेव की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कमेटी अध्यक्ष छगनलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष सत्यनारायण जाट,सचिव कालू सिंह, संरक्षक नरेन्द्रपाल सिंह, गोपाल कृष्ण शर्मा,गोपाल सुथार, भगवान लाला गाडरी,कन्हैया दास वैष्णव आदि ने अतिथियों सहित कलाकारों का स्वागत किया।कार्यक्रम में श्रोता तड़के तीन बजे तक जमे रहे।

Don`t copy text!