Invalid slider ID or alias.

शम्भुपुरा पुलिस की कार्यवाही करीब आठ साल से फरार स्थायी वारण्टी को किया गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क

चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन के आदेश की पालना में व कैलाश सिंह सांदु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चित्तौडगढ के निर्देशन व शिप्रा राजावत वृत्ताधिकारी वृत्त भदेसर के सुपरविजन में चल रहे अभियान की पालना में थानाधिकारी नेतराम ने एक टीम बलवन्त सिंह सउनि., कानि नानु लाल, कानि मुकेश कुमार, कानि मुकेश चौधरी, कानि लोकेश का गठन कर थाना हाजा के वांछित अपराधियो की धरपकड हेतु रवाना किया गया था जिस पर टीम ने अथक प्रयास करते हुए थाना हाजा के प्रकरण में न्यायालय सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला चित्तौडगढ से करिब आठ साल से फरार स्थायी वारण्टी तारांचद पिता प्रभु लाल नायक उम्र 45 साल निवासी अरनोदा थाना सदर निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

Don`t copy text!