Invalid slider ID or alias.

नगर परिषद की बोर्ड बैठक सम्पन्न शहर के विकास हेतु करोडो रू. की राशि की हुई स्वीकृति।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। शुक्रवार को सभापति संदीप शर्मा की अध्यक्षता मे नगर परिषद की बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे प्रथम प्रस्ताव के रूप मे राज्य सरकार द्वारा चलाये जाने वाले प्रषासन शहरो के संग अभियान 2021 के द्वितीय चरण को लेकर सभापति संदीप शर्मा ने राज्य सरकार द्वारा 69ए की जादुई धारा मे दी गई 65 बिन्दुओं की जानकारी देकर कहा कि, इससे कई आवेदको के पट्टे जो तकनीकी कारणो से रूके थे या खारीज हो गये थे, उन सभी को पट्टे दिये जा सकेगे, इसके साथ ही सभापति संदीप शर्मा ने बताया कि, राज्य सरकार ने एक और महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 69ए की दस्तावेजो की कट ऑफ डेट को 01/01/1992 से बढाकर 31/12/2018 कर दी गई है तथा राज्य सरकार द्वारा दस्तावेजो के हक त्याग को जो कि पूर्व पंजीकृत हकत्याग का ही नियम था, लेकिन इसे भी सरकार द्वारा पंजीकृत हकत्याग के स्थान पर 500 रू. के स्टाम्प पर नोटरीषुदा एग्रीमेंट के आधार पर पट्टे बनाये जाने के निर्देष दिये गये है। नगर परिषद द्वारा आगामी 1 मई 2022 से पुनः द्वितीय चरण के केम्प आयोजित किये जावेगे। इसके पष्चात सभापति ने द्वितीय प्रस्ताव के तहत बून्दी रोड स्थित कृषि भुमि से गन्दे पानी की निकासी हेतु नाला निर्माण हेतु आवश्यक भुमि को नियमानुसार अवाप्त करने की स्वीकृति एवं इसकी सम्पूर्ण कार्यवाही हेतु सभापति, आयुक्त, एक्सईएन, एटीपी की एक कमेठी गठन किये जाने का निर्णय लिया गया, इसके पष्चात सभापति संदीप शर्मा ने बताया कि, नगर परिषद की पूर्व बैठक मे लिये गये निर्णयानुसार हजारेष्वर काजवे पर समबर्सिबल ब्रिज बनाये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई थी, जिसके पष्चात इसकी डीपीआर बनाई गई, जिसमे इस ब्रिज को बनाने के लिए 12.50 करोड रू. की लागत प्रस्तावित है। इसके लिए राजस्थान धरोहर एवं प्रोन्नती प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह जाड़ावत के प्रयासो से नगर विकास प्रन्यास की बोर्ड बैठक दिनांक 14/03/2022 मे उक्त कार्य को नगर विकास न्यास द्वारा कराये जाने की प्रषासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई एवं अग्रिम प्रक्रिया के लिए राजस्थान सरकार को भेजा गया है, हमे उम्मीद है कि, आगामी 3 माह मे इसकी निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर इसका कार्य प्रांरभ कर दिया जावेगा। इस ब्रिज निर्माण हेतु इसकी अप्रोज सडक एवं ब्रिज की लम्बाई मे आने वाली निजी खातेदारान की भूमि अवाप्ति की प्रक्रिया नगर परिषद द्वारा उक्त क्षैत्र के निजी खातेदारान की भूमि अवाप्ति किये जाने तथा उनको मुआवजा दिये जाने हेतु सभापति, नेता प्रतिपक्ष, आयुक्त, एक्सईएन, एटीपी की एक कमेटी गठन का निर्णय लिया गया, सभापति ने अगले प्रस्ताव मे महेशपुरम आवासीय योजना मे सर्वसुविधायुक्त बहुउदेष्षीय सामुदायिक भवन निर्माण की नगर विकास प्रन्यास द्वारा 9.50 करोड रू. की प्रषासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर अग्रिम कार्यवाही हेतु राज्य सरकार को प्रेषित किये जाने की जानकारी दी गई तथा इस कार्य हेतु सुरेन्द्रसिंह जाडावत एवं जिला कलक्टर का मण्डल की ओर से आभार प्रकट किया गया। तत्पष्चात नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने गांधीनगर से चामटी खेडा तक बनने वाले ब्रिज की 1 करोड 48 लाख रू. की अतिरिक्त स्वीकृति, वार्ड नं. 6 मिरासी मोहल्ले मे कम्युनिटी हाॅल मरम्मत/नवीनकरण हेतु 67 लाख 75 हजार की स्वीकृति, प्रतापनगर मे मीठाराम जी का खेडा मे सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 1 करोड 24 लाख रू. की स्वीकृति तथा महेषपुरम आवासीय योजना के ए, बी,सी,डी,ई और एफ ब्लाॅक मे सडक निर्माण हेुत, 3 करोड 48 लाख रू. की स्वीकृति के प्रस्ताव मण्डल मे रखे, जिनके मण्डल द्वारा पारित किया गया, इसके पष्चात नगर परिषद के विभिन्न अनुभागो से प्राप्त दर स्वीकृतियाॅ, कार्य अवधि बढाने, अतिरिक्त व्यय की स्वीकृति जारी किये जाने के निर्णय लिये गये। तत्पष्चात सभापति ने भारत रत्न डाॅ. भीमराव अम्बेडकर साहब की जयंती पर डाॅ.बी.आर अम्बेडकर महोत्सव समिति, चितौडगढ द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे राजस्थान धरोहर एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह जाडावत द्वारा संस्था की मांग पर बेडच नदी पर बनी पुलिया का नाम महामानव अम्बेडकर सेतु किये जाने की अनुषंषा की गई, राजस्थान धरोहर एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह जाडावत की अनुषंषा अनुसार बेडच नदी पर बनी पुलिया का नामकरण महामानव अम्बेडकर सेतु किये जाने की स्वीकृति का प्रस्ताव मण्डल द्वारा लिया गया, इसके साथ ही, बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जी के द्वारा बनाये गये संविधान के प्रति शहरवासीयो एवं विषेषकर हमारे युवा वर्ग मे अलख जगाने हेतु एवं साथ ही उनहे देष के संविधान की पालना के लिए प्रेरित करने हेतु बाबा साहब डाॅ. भीमराम अम्बेडकर की याद मे एक संविधान पार्क बनाये जाने का प्रस्ताव मण्डल तथा इसके निर्माण पर 1 करोड रू. की वित्तीय एवं प्रषासनिक स्वीकृति मण्डल द्वारा दी गई, इसके साथ पंचवटी सेंती बापूनगर मे स्थित हनुमान मंदिर के नजदीक उघान का नाम हनुमान वाटिका रखे जाने का प्रस्ताव भी मण्डल द्वारा लिया गया। इसके पष्चात राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अषोक जी गहलोत द्वारा चितौडगढ सिटी को स्मार्ट सिटी मे शामिल किये जाने पर मण्डल द्वारा उनका आभार प्रकट किया गया तथा सभापति संदीप शर्मा ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत नगर परिषद क्षैत्र मे 250 करोड के कार्य करवाये जावेगे।

Don`t copy text!