Invalid slider ID or alias.

सोनियाना-मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री शनि महाराज आली का तीन दिवसीय वार्षिक मेला शुरू।

 

वीरधरा न्यूज।सोनियाना@ श्री कालु सेन।

सोनियाना।मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री शनि महाराज आली का तीन दिवसीय वार्षिक मेला आज शुक्रवार को शुरू हुआ। मेला धार्मिक अनुष्ठानों और शहनाई वादन पुष्प वर्षा के साथ मंदिर पर ध्वजा चढ़ा कर शुरू किया गया। मेला शुरू होने के साथ ही मेलार्थियों और दर्शनार्थियों की यहां चहल-पहल शुरू हो गई है। मेले में आज रात को विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा।
तीर्थ स्थल प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के सचिव कालू सिंह चौहान ने बताया कि तीर्थ स्थल पर श्री शनिदेव का वार्षिक मेला धार्मिक अनुष्ठानों के साथ हुआ। मंदिर परिसर में यज्ञ हवन किया गया। यज्ञ हवन दोपहर तक चला। कमेटी अध्यक्ष छगन लाल गुर्जर उपाध्यक्ष सत्यनारायण जाट, पवन सांखला, संजय शर्मा आदि ने आहुतियां दी। पंडित प्रकाश शर्मा और खेम शंकर शर्मा ने विधिविधान से पूजा अर्चना करवाई।
इसके बाद शहनाई वादन के साथ ध्वजा की विधिवत पूजा की गई।ड्रोन से पुष्प वर्षा के बीच मुख्य मंदिर और नवग्रह मंदिर पर ध्वजा चढ़ा कर मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया। पुजारी श्याम गिरी,देवराज गिरी,प्रशांत गिरी, भेरुलाल गाडरी, चेनसिंह, लालसिंह आदि मोजूद रहकर ध्वजा चढ़ाई।
मेला के शुभारंभ के साथ ही तीर्थ स्थल पर मेलार्थियों की चहल पहल शुरू हो गई हैं।मंदिर में दर्शनर्थियो की संख्या बढ़ गई है। दर्शनार्थी श्री शनिदेव को तेल चढ़ा पूजा अर्चना कर काला दान कर रहे हैं। मेले में आज शुक्रवार रात्रि को रंगमंच पर विशाल भजन संध्या होगी। जिसमें भजन गायक का सोनम गुजरी, नरेश प्रजापत, हर्षित लोहार आदि भजन प्रस्तुत करेंगे। न्यू राजस्थानी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा झांकियां भी प्रस्तुत की जाएगी।

शनि अमावस्या पर कल विशेष व्यवस्था रहेगी

कमेटी अध्यक्ष छगनलाल गुर्जर ने बताया की मेले के दूसरे दिन शनि अमावस्या का योग होने से तीर्थ स्थल पर मेलार्थी और दर्शनार्थियों की भारी भीड़ रहेगी। जिसके मद्देनजर कमेटी ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था की है। मंदिर तक आने केलिए स्वागत द्वार और डांगी दरवाजे से प्रवेश होगा मंदिर में दर्शन के बाद दर्शनार्थियों तेल कुंड से होते हुए मेला ग्राउंड से होकर बाहर निकले सकेंगे। तीर्थ स्थल पर आने वाले तीनों ही मार्गो पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
श्री शनि महाराज आली में श्रद्धा पात्रों से 16लाख 75हजार 995रुपए की राशि भेंट स्वरूप प्राप्त हुई, रेजगारी की गणना शेष है।
श्री शनिमहाराज मंदिर प्रबंधकारिणी कमेटी सचिव कालुसिंह चौहान के अनुसार मुख्य मंदिर, नवग्रह मंदिर व तेल कुंड पर लगे श्रद्धा पात्रों को शुक्रवार सुबह तीन दिवसीय वार्षिक मेले के शुभारंभ के अवसर पर हवन यज्ञ व धार्मिक अनुष्ठान के साथ खोला गया । जिससे प्राप्त राशी की गणना प्रबंध कारिणी कमेटी अध्यक्ष छगनलाल गुर्जर संरक्षक नरेंद्रपाल सिंह, कोषाध्यक्ष देवीलाल गाडरी, सदस्य भेरुलाल गाडरी , संजय कुमार शर्मा, रतन सुथार,भगवान लाल गाडरी सहित आसपास के क्षेत्र से आए हुए ग्रामीण भक्त जनों की उपस्थिति में की गई। भेंट राशि की गणना के बाद श्रद्धा पात्रों से कुल 16 लाख 75 हजार 995 रुपये की राशि प्राप्त हुई द्यवही रेजगारी की गणना शेष है।

Don`t copy text!